खबर लहरिया जिला प्रेम सिंह की बगिया घूमने आये ‘माइंड-म्यूजिक मेडिटेशन गुरु’

प्रेम सिंह की बगिया घूमने आये ‘माइंड-म्यूजिक मेडिटेशन गुरु’

जिला बांदा में प्रेम सिंह की बगिया में घूमने और वातावरण देखने आए बीकानेर से कृष्णा शक्ति एक बहुत अच्छे संगीत और कविता कलाकार हैं। यह देश में अलग-अलग जगहों में भ्रमण करके लोगों की दुनिया कैसे चलती है उस पर रिसर्च करते हैं और इस अध्ययन का वह सेंटर भी खोले हुए हैं जिससे वह लोगों के विचारों को जानते हैं।

ये भी देखें – वाराणसी : बांस का पुल बना लोगों के लिए खतरा

उनका कहना है कि आज के ज़माने में जिस तरह का माहौल है कि दुनिया में ठहराव नहीं रहेगा। वह अपने संगीत और कविताओं के माध्यम से लोगों में ठहराव लाना चाहते हैं। लोगों को बताना चाहते हैं कि संगीत और कविताओं की दुनिया में कितना सुकून और शांति मिलती है। इसके लिए उन्होंने पहली बार अपने घर से ₹7000 लेकर के यात्रा शुरू की थी और वह लगभग 1 महीने घूमे। उन्होंने घूम-घूम कर देखा कि कहां क्या हो रहा है, लोगों के मन में क्या चल रहा है, किस तरह से लोग अपनी जीविका चला रहे हैं। उनके बीच मिले, उनसे बातचीत किया। उन्हें उस दुनिया में डालने की कोशिश की जहां पर शांति मिलती है, भगदड़ नहीं होती और जब लौट कर आए तो उनके पास ₹15000 थे और काफी लोगों का स्नेह और जो लोगों ने उनसे सीखा था। वह प्यार था। यह उनको भी बहुत सुकून देता है। वह कहते हैं कि कविताओं और संगीत की एक ऐसी दुनिया है जहां अपने अंतरात्मा को झांक कर पूरी तरह देखा जा सकता है। अपनी शांति के लिए यह करना बहुत ही ज़रूरी है।

ये भी देखें – अगस्त फूल (Agast Flower) के हैं ढेर सारे फायदे

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our premium product KL Hatke