समाजवादी पार्टी के नेता सूरज चौधरी ने अपने 500 समर्थकों के साथ पार्टी छोड़ दी। इसकी जानकारी सपा नेता सूरज चौधरी ने कल रविवार 8 दिसंबर 2024 कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दी। यह प्रतिक्रिया तब आयी जब सांसद अवधेश प्रसाद ने मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव का टिकट अपने बेटे अजित प्रसाद को दे दिया। उन्होंने दावा किया कि इस बार भारतीय जनता पार्टी की जीत होगी। इस समय मिल्कीपुर विधानसभा सीट सबसे अहम मानी जा रही है क्योंकि यूपी के 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो चुके हैं मात्र एक यही सीट बची है।
उत्तर प्रदेश में विधान सभा उपचुनाव की सबसे चर्चित सीट मिल्कीपुर सीट रही है जिस पर अभी उपचुनाव होना बाकी है। ऐसे में अभी से समाजवादी पार्टी के नेता सूरज चौधरी की तरफ से पार्टी छोड़ने का फैसला काफी समाजवादी पार्टी के लिए बड़ा झटका साबित हो सकती है।
सपा नेता सूरज चौधरी की नराजगी
समाजवादी पार्टी के नेता सूरज चौधरी ने कॉन्फ्रेंस में सांसद अवधेश प्रसाद को लेकर आरोप लगाया कि सांसद अवधेश प्रसाद को 2022 के विधानसभा चुनाव में जिताने के लिए काफी मेहनत की थी। लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने सांसद अवधेश प्रसाद से पूछा था कि क्या वे मिल्कीपुर से उन्हें चुनाव लड़ने का मौका देंगे तब अवधेश प्रसाद ने वादा किया था। अब अवधेश प्रसाद के बेटे अजित प्रसाद को टिकट मिलने से वे काफी नाराज है।
सपा टिकट दिलवाने के लिए कई बार लखनऊ बुलाने का आरोप
प्रेस कॉन्फ्रेंस में सपा नेता सूरज चौधरी कहते नज़र आए कि सांसद अवधेश प्रसाद ने कई बार लखनऊ बुलवाया। उन्होंने बताया कि सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा था कि समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव से उनकी मुलाकात करवाएंगे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।
समाजवादी पार्टी पर परिवार का आरोप
एक तरफ सपा नेता सूरज चौधरी ने समाजवादी पार्टी पर परिवारवाद का आरोप लगाया तो उनके समर्थन में भारतीय जनता पार्टी के नेता सुब्रत पाठक भी उनका साथ देते दिखे। एएनआई द्वारा सोशल मीडिया X पर शेयर किये गई वीडियो में उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी में समाज कहाँ हैं परिवारवाद है।
https://x.com/ANINewsUP/status/1865910281622421996
अयोध्या की इस सीट पर काफी सियासत गरमाई हुई नजर आ रही है। अब देखना यह होगा इस बार किसकी जीत होगी?
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’