खबर लहरिया Blog राज्य सरकार के पास रजिस्ट्रेशन करा प्रवासी मजदूर जा सकते हैं अपने प्रदेश

राज्य सरकार के पास रजिस्ट्रेशन करा प्रवासी मजदूर जा सकते हैं अपने प्रदेश

राज्य सरकार के पास रजिस्ट्रेशन करा प्रवासी मजदूर जा सकते हैं अपने प्रदेश :कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए भारत सरकार की ओर से 17 मई तक लॉक डाउन की अवधि बढ़ा दी गई है. पहले से ही राज्यों में फसे मज़दूर और छात्र परेशान थे लेकिन बढ़ते लॉकडाउन ने उनकी चिंता को बढ़ा रहे थे. लेकिन तीसरे चरण के लॉकडाउन में कुछ रियायते दी गई है जिसमे से एक है मज़दूरों की घर वापसी।

केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से यह छूट दी गई है कि जो प्रवासी मजदूर( जो दूसरे राज्य में काम करने गए है ) देश के विभिन्न राज्यों में फंसे हुए हैं, उनके लिए ख़ुशी की खबर है कि अब वह अपने घर लौट सकते हैं. गृह मंत्रालय की ओर से इस बात की घोषणा के बाद 1 मई से भारतीय रेल मंत्रालय की ओर से स्पेशल श्रमिक ट्रेनें चलाई जा रही हैं. राज्य सरकारें दूसरे राज्यों में फंसे लोगों को लाने-भेजने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त करेंगी जो पूरी व्यवस्था को मॉनिटर करेंगे। घर जाने के इच्छुक लोगों को पहले राज्य सरकार के पास रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके लिए संबंधित राज्य सरकारें ऑनलाइन या फोन पर जल्द व्यवस्था करेंगी।लेकिन पहले उनकी स्क्रीनिंग की जायेगी अगर वह स्वास्थ्य होंगे तो उन्हें अपने राज्य भेजा जाएगा। स्पेशल ट्रेनों की खास बात यह है कि यह जिस स्टेशन से चलेंगी और जहां तक जायेगी उनके बीच पड़ने वाले स्टेशनों में ये कहीं नहीं रुकेंगी और इनमें सवार यात्री को वहां की राज्य सरकारें 15 से 21 दिन तक क्वरंटाइन में रखेंगी. क्योंकि माना जा रहा है कि इन यात्रियों में से अगर कोई भी कोरोना का संक्रमित निकला तो वह बड़ा खतरा बन सकता है.

यहां  कराएं रजिस्ट्रेशन (Online Registration For Migrants )

गुजरात में फंसे लोगों के लिए पंजीकरण लिंक
https://www.digitalgujarat.gov.in/loginapp/CitizenLogin.aspx

पंजाब में फंसे लोगों के लिए पंजीकरण लिंक
https://covidhelp.punjab.gov.in

महाराष्ट्र में फंसे लोगों के लिए पंजीकरण लिंक
https://covid19.mhpolice.in

राजस्थान में फंसे लोगों के लिए पंजीकरण लिंक
https://emitraapp.rajasthan.gov.in/emitraApps/covid19MigrantRegistrationService

हिमाचल प्रदेश में फंसे लोगों के लिए पंजीकरण लिंक
http://covidepass.hp.gov.in/

तमिलनाडू में फंसे लोगों के लिए पंजीकरण लिंक
http://tnepass.tnega.gov.in

हरियाणा में फंसे लोगों के लिए पंजीकरण लिंक
https://edisha.gov.in/eForms/MigrantService

कर्नाटक में फंसे लोगों के लिए पंजीकरण लिंक
https://sevasindhu.karnataka.gov.in/Sevasindhu/English

उत्तराखंड में फंसे लोगों के लिए पंजीकरण लिंक
http://dsclservices.org.in/uttarakhand-migrant-registration.php

http://smartcitydehradun.uk.gov.in/

ओड़िशा में फंसे लोगों के लिए पंजीकरण लिंक
https://covid19regd.odisha.gov.in/