खबर लहरिया ताजा खबरें स्मृति दिवस: युवाओं की प्रेरणा हैं डॉक्टर ए.पी.जे अब्दुल कलाम साहब

स्मृति दिवस: युवाओं की प्रेरणा हैं डॉक्टर ए.पी.जे अब्दुल कलाम साहब

जिन्हें मिसाइल मैन के नाम से जानती है दुनियां…
युवाओं की प्रेरणा हैं डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम साहब। 

ए.पी.जे अब्दुल कलाम जी को कौन नहीं जानता अब्दुल कलाम जी का जन्म 15 अक्टूबर 1930 ईस्वी को और इनका मृत्यु 27 जुलाई 2015 को भाषण के दौरान हुआ था। इनका पूरा नाम अब्दुल पाकिर जैनुलआब्दीन अब्दुल कलाम थाl इन्हें मिसाइल मैन और जनता के राष्ट्रपति के नाम से जाना जाता है यह हमारे देश के 11वीं राष्ट्रपति थे भारत के पूर्व राष्ट्रपति और जाने-माने वैज्ञानिक और इंजीनियर के रूप में फेमस है।  अब्दुल कलाम के विचार आज भी युवा पीढ़ी को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं l तो चलिए आज अब्दुल कलाम जी की स्मृति दिवस पर लोगों की राय जानते हैं।

लोगों का कहना है ए.पी.जे अब्दुल कलाम ने अपनी पूरी जिंदगी लोगों को सेवा करने में और देश के लिए बहुत सारे कार्य की चाहे वह मिसाइल बनाया या फिर देश को 5 साल राष्ट्रपति के रूप में चलाया। यही नहीं उन्होंने बहुत सारी किताबें लिखी है l इंडिया 2020 इसके अलावा युवाओं के लिए बहुत सारे प्रेरक शोध कार्य किए।

ये भी देखिये : 

युवाओं के राजनीति की डोर किस ओर? देखिये राजनीति, रस, राय में

 

कोविड से जुड़ी जानकारी के लिए ( यहां ) क्लिक करें।