चित्रकूट के कर्वी ब्लॉक में सोनेपुर रोड के पास तिराहे पर मौजूद है बब्बू मूर्तिकार की दुकान। बब्बू पूरे बुंदेलखंड में अपनी मूर्तियों को लेकर मशहूर हैं। दूसरे शहरों से लोग इनके पास मूर्तियां बनवाने के लिए भी आते हैं। ये महापुरुषों जैसे भीम राव अंबेडकर, तुलसी दास, गौतम बुद्ध आदि की मूर्तियां बनाने में माहिर हैं।
ये भी देखें – महोबा: मूर्ती बनाने वाले कलाकारों की बेरोजगारी और बेसहारा होने की कहानी
वो 15 साल की उम्र से मूर्तियां बना रहे हैं और अब तो उन्हें स्कूलों और कॉलेजों में भी मूर्तियां बनवाने के लिए बुलाया जाता है। बब्बू का कहना है कि उन्हें एक मूर्ती बनाने में लगभग 3-4 दिन लग जाते हैं। इन मूर्तियों को बनाते समय सबसे कठिन होता है चेहरे को बनाना। कई बार पत्थर टूट भी जाता है, लेकिन वो हार नहीं मानते। बब्बू ने यह साबित कर दिया है कि आप अपने हुनर के ज़रिए क्या कुछ नहीं कर सकते। तो चलिए हम भी मिलते हैं इन मूर्तिकार से और जानते हैं उनके द्वारा बनाई गई मूर्तियों के बारे में।
ये भी देखें – बचपन के शौक ने दिया कला को जन्म, बन गये मूर्तिकार
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)