विश्व रंगमंच दिवस पर मिलिए टीकमगढ़ के कलाकारों से :मध्य प्रदेश जिला टीकमगढ़, ब्लॉक टीकमगढ़, गांव गुदनवारा यहां से यह लोग एक परिवार के चार भाई हैं जो नागिन बैंड रावला में काम करते हैं और इस साल से उनका लड़का भी डांसर का काम कर रहा है तो पिता और लड़का साथ में मिलकर नाच गाना करते हैं यह लोग आज 40 साल से इस रावला में काम करते हैं किशोरी लाल अहिरवार पद नागिन बैंड रावला इंचार्ज इनका कहना है कि हमारी उम्र पहले 9 साल की थी जब से हम नौटंकी रावला में काम करते हैं हमें पहले से ही लगन है काम करने की नाचने गाने की सबसे पहले हम डांसर का काम करते थे और अब नागिन बैंड रावला में हम इंचार्ज हैं क्योंकि अब नाचने की बस की नहीं है तो हम गाना गाते हैं और हमारे साथ में जो भाई लोग हैं वह पार्टी को आगे बढ़ाते हैं पहले हम जब छोटे थे तो दूसरे लोगों के साथ जाते थे फिर हम करते रहे फिर हमने सोचा कि हमारे घर में हम पांच भाई हैं चलो इनसे राय लेते हैं अगर ज लोग तैयार होंगे तो हम अपनी पार्टी बना लेंगे तू हमारे भाइयों ने हां कर दी और 40 साल से हमने अपनी पार्टी बना ली पहले जब हम काम करते थे तो एक रात के ₹5 मिलते थे हम उसी में मगन रहते थे कभी कभी तो कुछ पार्टी वाले पैसा दे देते थे और कभी नहीं देते थे तो भी हम नहीं मानते थे क्योंकि हमें नाचने की लगन थी बहुत खुशी महसूस होती थी हमें हमारे मां-बाप ने भी हमें कभी मना नहीं किया जाने देते थे फिर ₹200 मिलते थे आज पन्द्रह बीस हजार रुपये मिलते हैं एक रात के और हमारा परिवार भी इसी से चल रहा है विश्व रंगमंच दिवस के दिन हमारी रिपोर्टर से लोगों ने बताया आज हमारी इतनी पहचान हो गई कि लोग फोन पर पार्टी तैयार करवा देते हैं और हमारे बच्चे भी इसमें बहुत रूचि ले रहे हैं जैसे एक लड़का इसी साल से डांसर हो गया है और हम लोगों के साथ जाने लगा हमारी पार्टी में 10 लोग रहते हैं दो डांसर एक ढोलक वाला दो मौन बाजा वाले एक तबला वाले एक जोखर एक मास्टर हरमोनिया बजाने वाली हम लोग पार्टी के जरिए बहुत से जिलों में जा चुके हैं अपने जिले में तो फेमस है लेकिन दूसरे जिलों में भी जा चुके हैं जैसे ललितपुर छतरपुर मालथौन धोरी सागर झांसी आदि जेलो में जा चुके है और कभी-कभी तो एक रात में दो-दो गांव जाना पड़ता है तो 24:00 कहीं करें आते हैं डांस और आधी रात कहीं हम लोगों की छोटे से ही उम्मीद है बहुत अच्छा लगता है नागिन बैंड रावला मैं नाचना गाना बहुत अच्छी अच्छी एक्टिंग में करते हैं और आगे भी जाना चाहते हैं और अगर हमारी पीढ़ी बच्चे अगर सीखना चाहते हैं तो हम लोग मना नहीं करते और उनकी सहायता करते हैं अगर हम लोग छोड़ देंगे तो हमारे बच्चे आगे पार्टी चलाएंगे हमारे टीकमगढ़ मैं प्रसिद्ध है जोरावल माते के नाम से हमारी पार्टी का नाम नागिन बैंड रावला जिला टीकमगढ़ गांव गुदनवारा हम लोगों के पास पूरी साज बाज है और टीकमगढ़ जिले में फेमस भी हैं.