खबर लहरिया कोरोना वायरस चित्रकूट: लॉकडाउन से प्रदेश में फंसा पति, घर में भूखा मर रहा परिवार

चित्रकूट: लॉकडाउन से प्रदेश में फंसा पति, घर में भूखा मर रहा परिवार

जिला चित्रकूट ब्लाक मऊ गांव बरगढ़ क्षेत्र में लॉकडाउन के बाद 2 दिन से सब जितना महंगी हो गई है ब्लाक खरीद नहीं पा रहे हैं जैसे पहले आलू ₹18 किलो था इस समय ₹30 किलो है टमाटर पहले ₹10 किलो था इस समय ₹30 किलो है इसी तरह फूलगोभी भी महंगी है आलू टमाटर सबसे ज्यादा महंगा है क्योंकि गरीब जनता ज्यादातर आलू टमाटर ही खाते हैं कारण यह है कि उनके घर में ज्यादा परिवार होते हैं 1 किलो आलू में 1 किलो पानी डाल देते हैं इतने में सब्जी पूरे घर के लिए हो जाता है यदि हरी सब्जी बनाएंगे तो पूरा नहीं हो पाता है सभी परिवार को इस कारण से लोक सब्जी नहीं खरीद पा रहे हैं देखा गया कि आज लक्ष्मी नाम की महिला का कहना है कि सब जितना महंगी हो गई है कि मैं 2 दिन से सूखा चावल बना कर खा रही हूं और बच्चों को खिला रही हूं इस तरह की स्थिति मेरे पास है मेरे पति बाहर कमाने गए हैं और मेरे पास पैसे भी नहीं है सिर्फ हमारे खेत में चावल हुआ था वही बनाकर खा रहे हैं इस तरह की स्थिति बनी हुई है दूसरे परिवार में देखा गया तो यही हाल उनका भी है उनका लंबा परिवार है रोज का कमाते हैं और रोज का खाते हैं इस समय लोग बाहर नहीं निकल पाते हैं मजदूरी करने के लिए सरकार की तरफ से रोक लगी हुई है इस कारण से उनके पास भी पैसे नहीं हैं वह भी सुखी नून रोटी खा रहे हैं इस तरह की स्थितियां बनी हुई है गांव में दुकानदार विजय का कहना है कि लॉकडाउन के बाद आज 3 दिन से मंडी से सब्जी नहीं आई है कारण यह है कि गाड़ी चल नहीं रही है इस कारण से मार्केट में सब्जी ही नहीं है यही वजह है कि आलू टमाटर ज्यादा महंगा है क्योंकि ज्यादातर गरीब जनता ही आलू टमाटर खाती थी ज्यादा परिवार रहते हैं और हरे सब्जी पूरे परिवार को नहीं हो पाता था यही स्थिति बनी हुई कारण यही है मंडी से सब्जी नहीं आ रही है इस कारण से आलू टमाटर महंगा हो गया है