Lalitpur News, Election 2019
गांव करौदा,ब्लाँक महरौनी,जिला ललितपुर के रहने वाले गौतम ने दसवी की परीक्षा में 99 अंक प्राप्त किये है। वह कहते है कि मेरे माता पिता बहुत गरीब किसान है और मजदूरी करके अपना खर्च चलाते हैं। तो वह मुझे भी पढा रहे है मजदूरी करके के तो मैंने सोचा कि जैसी मजदूरी करके मेरे माता पिता पढा रहे है वैसे ही हम मेहनत से पढ़ूंगा। तो हम ना तो कोचिंग करते है और ना किसी का सहारा लेते है और हम अपने ही मन से पढ़ रहे हैं। 24घन्टे मै 18घन्टे पढ़ाई करते है और जब से ही पढ़़ रहे है तब से ही प्रथम नम्बर पर आ रहे है और आज ही कक्षा 10 में 99 प्रतिशत अंक आए है और जिला में टॉप किया। मेरे माता पिता को इतनी खुशी है और सारे गांव वालो को भी है और हम उम्मीद करते है कि हम इन्जीनियर बनेगे और बनूंगा।