खबर लहरिया National छत्तीसगढ़ का औषधीय फल – कुंभ

छत्तीसगढ़ का औषधीय फल – कुंभ

छत्तीसगढ़ के जंगलों में पाया जाने वाला “कुंभ” फल (Careya arborea) औषधीय गुणों से भरपूर है। यह फल स्थानीय आदिवासियों द्वारा पारंपरिक चिकित्सा में उपयोग किया जाता है। इसका गूदा पाचन क्रिया सुधारने, दस्त व गैस की समस्या में लाभकारी होता है। इसके पत्ते और छाल त्वचा रोगों, घाव और संक्रमण के इलाज में कारगर माने जाते हैं। कुंभ फल में एंटीसेप्टिक और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाते हैं। इसका काढ़ा बुखार व सर्दी-जुकाम में राहत देता है। सीमित मात्रा में इसका सेवन स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है।

ये भी देखें –

Benefits Of Karonda : करौंदा फल है औषधीय, कैंसर-दिल आदि की बीमारियों में फायदेमंद