बांदा जिले के तिंदवारी क्षेत्र में लगातार दो दिन से बारिश हो रही हैं इस बेमौसम बारिस से किसानों के फसल का भारी नुकसान हो रहा है इससे किसान परेशान भी हैं काफी किसान परेशान होकर बैठे हुए हैं किसान का कहना है कि लगातार दो दिन से बारिश बराबर हो रही है आज सुबह से तीन दरकी बरस चुका है जो किसानों के फसल का नुकसान हो रहा है
किसान अपनी फसल काटकर खलिहान में रख दिया है जैसे लाही मटर इस तरह के फसल अभी काट के रख लिया है यह भी बिना धूप निकले मुस्कान है पानी बरसेगा तो सर जाएगी इससे किसान का कहना है कि सरकार किसानों के लिए कुछ मुआवजा दे सकती है अगर किसान के लिए सरकार मुआवजा नहीं देगी तो किसान बिना मारे मर जाएगा और इस समय किसान जूझ रहा है मौत की कगार पर किसान की रखी है लाही की काटी फसल इसमें काफी पानी भर चुका है इससे लाही के फल जो हैं वह पानी के बारिश से मुस्कान है
जब उसका दाना खुलेगा तो उसकी फल हट जाएगा तो फिर इस तरह का नुस्कान किसान के लिए बहुत ज्यादा है वह फिर किसान साल भरे कैसे अपना खर्च कर सकता है अब सभी किसान सरकार से यही उम्मीद कर रहे हैं सरकार किसानों के लिए मुआवजा दे अगर किसान के लिए मुआवजा नहीं दिया जाएगा तो किसान अपना घर खर्चा साल में कैसे चला सकता है 1 साल में एक ही फसल किसान के लिए होती है बुंदेलखंड में जैसे किसान रबी की फसल तैयार करते है यह मार्च अप्रैल में कटाई इसकी शुरू होती है जब इस समय बारिश का कोई मौसम नहीं है बेमौसम बारिस हो रही है तो इससे फसलों का नुस्कान भारी है कहीं पर ओला कहीं पर बारिश जैसे हो रही है यह करंट खबर है और मैं आपको भेज रही हूं