भारत की सर्वशेष्ठ मुक्केबाज़ मेरी कॉम ने, छठी बार विश्व चैंपियनशिप जीत कर इतिहास रच दिया है। शनिवार को दिल्ली के केडी जाधव हॉल में हुई 48 किलोग्राम के वर्ग में उन्होंने यूक्रेन की हन्ना ओखोता को 5-0 से हराकर, छठी बार महिला विश्व कप प्रतियोगिता का ख़िताब जीतने का गौरव हासिल किया है।
दर्शकों द्वारा उनकी इस जीत को सराहने के बाद वो काफी भावुक भी हो गई थी। जहाँ तिरंगा लहराते समय उनकी आखों से आंसू छलक पड़े।
मेरी ने अपने प्रशिक्षक से कहा कि उनकी ये जीत भारत को समर्पित है। और उनके लिए भारतीय दर्शकों के समक्ष खेलना ही सबसे बड़ी गर्व की बात है।
मेरी कॉम के प्रशिक्षक छोटे लाल यादव का कहना है कि “जब मेरी ने 2010 मे विश्व पदक जीता, तब वह ओलंपिक-पदक विजेता नहीं बनी थीं। दिल्ली में 2006 प्रतियोगिता के दौरान भी उनके ज्यादा समर्थक नहीं आए थे। पर आज की जीत बिल्कुल अलग ही थी। आज उनके समर्थकों को निराश होकर नहीं जाना पड़ा। बल्कि आज तो उनके समर्थकों ने उन्हें काफी उत्साहित किया, जिसके चलते मैरी काफी भावुक भी हो गई थी”।
इस जीत के साथ ही 35 वर्षीय स्टार भारतीय मुक्केबाज़ आयरलैंड की कैटी टेलर को पछाड़कर सबसे अधिक 6 वर्ल्ड चैंपियनशिप्स में जीतने वाली पहली महिला मुक्केबाज़ बन गई हैं। इससे पहले मेरी और टेलर 5-5 बार वर्ल्ड चैंपियनशिप का खिताब जीतकर बराबरी पर थीं।