दिल्ली विधान सभा चुनाव फरवरी में होने वाले हैं जिसकी तैयारी जोरो पर है. 16 जनवरी को आम आदमी पार्टी के मनीष सिसोदिया और राजेंद्र पाल गौतम जैसे कई दिग्गज नेताओं ने विधान सभा चुनाव का नामांकन फार्म भरा. इससे पहले दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष ससोदिया ने रोड शो भी किया है. आपको बता दें कि मनीष ससोदिया ने पटपड़गंज विधानसभा सीट से नामांकन पत्र भरा है.पटपड़गंज में 1 लाख 39 हाजर 659 मतदाता है.
अब अगर हम मनीष सिसोदिया के कार्यकाल की बात करें तो शिक्षा मंत्री रह चुके मनीष सिसोदिया ने शिक्षा के क्षेत्र में काफी अच्छा काम किया है तभी तो 48 वर्षीय मनीष सिसोदिया के फैन बच्चे हैं. हो भी क्यों न उनके कार्यकाल में शिक्षा व्यवस्था काफी चर्चा में भी रही है.
सरकारी स्कूलों में आधुनिक फर्नीचर हो या हैप्पीनेस पाठ्यक्रम और मिशन बुनियाद के तहत पढ़ाई में कमजोर बच्चो को भी आगे लाने की कोशिश की गई है. स्कूल को हालत बेहतर बनाने के लिए सरकार द्वारा आपरेशन कायाकल्प प्रोग्राम चलाया गया जिसका असर भी देखने को मिला.
हैप्पीनेस पाठ्यक्रम या ख़ुशी पाठ्यक्रम:- यह पाठ्यक्रम दिल्ली के सभी सरकारी स्कूलों में नर्सरी से लेकर आठवीं कक्षा तक में 45 मिनट का एक ‘ हैप्पीनेस ’ क्लास होती है. जिसमे किताबी ज्ञान नहीं बल्कि मानसिक ज्ञान एक तरह से काउंसलिंग क्लास भी कह सकते हैं जिसका उदेश्य शारीरिक और मानसिक तनाव जैसे गुस्सा , नफरत और ईर्ष्या जैसी नकारात्मक भावनाओं को मिटाना है.
मिशन बुनियाद :- दिल्ली के नन्हें बच्चों को शिक्षा से जोड़ने की कोशिश में दिल्ली सरकार ने 11 अप्रैल 2018 को मिशन बुनियाद की शुरुआत की है. इस मिशन के माध्यम से दिल्ली सरकार ने तीन महीने के भीतर राज्य में तीसरी से नौवीं कक्षा तक के सभी विद्यार्थियों को पढ़ने–लिखने और सामान्य गणित की शिक्षा उपलब्ध कराने का लक्ष्य निर्धारित किया है.
गर्मियों की छुट्टियों के दौरान चलने वाले इस अभियान के लिए सरकार ने रेडियो और बैठकों के जरिए अभिवावकों से अपील की थी कि इस दौरान दिल्ली रहकर बच्चों को स्कूल भेजें. ये तो थी मनीष सिसोदिया के शिक्षा मंत्री रहते हुए कराये गए काम.
अब इस साल आम आदमी पार्टी कितना कमाल दिखाएगी ये तो चुनाव के नतीजे बताएँगे लेकिन आम आदमी पार्टी ने सभी 70 विधान सभा सीटों पर उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। वहीँ अगर भाजपा और कांग्रेस की बात करें तो मनीष सिसोदिया को टक्कर कौन देंगे ये नाम अभी क्लियर नहीं है.