जिला महोबा ब्लॉक जैतपुर, गाँव बिहार में पक्का रास्ता नहीं है। इस समय यूपी विधानसभा चुनाव 2022 की सरगर्मी राज्य में देखी जा रही है। लोगों ने कहा, जब भी नेता चुनाव के समय वोट मांगने आते हैं तो उनकी पहली मांग यही होती है कि उनके गाँव में सड़क बनाई जाए। 5 साल बीत जाते हैं फिर भी सड़क नहीं बनती। जब उनकी मांगे पूरी नहीं होती तो वह काला झंडा दिखाकर वोट का बहिष्कार करते हैं और इस साल भी वही है।
आपको बता दें, गाँव के हर तरफ जंगल है और जंगल में बीच बसा है गाँव। 1 से डेढ़ किलोमीटर की सड़क बिल्कुल खराब है जिससे बच्चे और बीमार व्यक्तियों को निकलने में बेहद दिक्कत होती है।
ये भी देखें – विधानसभा चुनाव पर डॉ. कफ़ील का बयान | UP Elections 2022
गाँव की विद्या रानी रामदेवी का कहना है, बिना रोड के कई घटनाएं भी हो चुकी हैं। लोग अस्पताल नहीं पहुँच पाते। गर्भवती महिलाएं बरसात के समय एम्बुलेंस तक नहीं पहुँच पाती। जंलग का रास्ता गीला और दलदल की तरह हो जाता है। महिलायें घर में ही बच्चे को जन्म देती है। कई बार सही समय से अस्पताल न पहुँच पाने पर बीमार व्यक्ति की मौत भी हो जाती है।
गाँव की प्रधान रानी का कहना है कि जहां सड़क नहीं बनी वह जंगल विभाग की ज़मीन है इस वजह से रोड नहीं बन पा रही है।
ये भी देखें – बाँदा : जनता की यही पुकार, इस बार बसपा सरकार |UP Elections 2022
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)