जिला महोबा ब्लॉक जैतपुर कस्बा कुलपहाड़ तहसील कुलपहाड़ कोतवाली कुलपहाड़ के रहने वाले राजू सोनी के घर से 24 जून के दिन चोरों द्वारा लूटपाट करने का मामला सामने आया है।
राजू का कहना है कि वह अपनी पत्नी का इलाज कराने के लिए झांसी गया था। वह 23 जून को वापस आया । 24 जून को तकरीबन 10:00 बजे उसने देखा कि उसके मकान के पूरे ताले टूटे हुए थे। इसके साथ ही गोदरेज अलमारी के भी दोनों ताले टूटे थे। जिससे देखकर उसके होश उड़ गए।
फिर उसने आनन-फानन में पुलिस को चोरी की घटना की सूचना दी। घर मे रखे गहने और पैसे सब चोरी हो गए। वह कहते हैं कि अगर चोरी का खुलासा नहीं होता तो वह अपने परिवार सहित आत्महत्या कर लेंगे।
राजू के भाई ने बताया कि राजू कुलपहाड़ में सोने-चांदी की दुकान करता था। अचानक उसकी पत्नी की तबीयत बिगड़ने के कारण वह सारा सामान घर पर रखकर पत्नी के इलाज के लिए चला गया। जिससे रात में चोरी हो गई।
जानकारी के अनुसार, एसपी सुधा सिंह ने अपनी सर्विलेंस टीम मामले की तफ़्तीश में लगा दी है और जल्दी ही चोरी का खुलासा करने का भरोसा दिया है।
कोविड से जुड़ी जानकारी के लिए ( यहां ) क्लिक करें।