खबर लहरिया Blog महोबा: पत्रकारों की सुरक्षा के लिए कुलपहाड़ एसडीएम को दिया ज्ञापन

महोबा: पत्रकारों की सुरक्षा के लिए कुलपहाड़ एसडीएम को दिया ज्ञापन

पत्रकारों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपते हुए 4 सूत्रीय मांगों को पूरा किये जाने की मांग की है।

हाल ही पत्रकारों के साथ हुई कुछ घटनाओं को मद्देनज़र रखते हुए महोबा ज़िले के तहसील कुलपहाड़ के पत्रकारों ने 21 जून को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित करते हुए एक ज्ञापन दिया है। इस ज्ञापन में पत्रकारों ने यह दर्शाया है कि देश में पत्रकारों को अपना काम सही ढंग से करने से रोका जा रहा है। यानी जो पत्रकार अपनी ख़बरों के माध्यम से लोगों को सच्चाई दिखाने की कोशिश करते हैं उन्हें कुछ विरोधी ग्रुप मिलकर ऐसा करने से रोकते हैं और इसकी सुनवाई न ही पुलिस करती है और न ही प्रशासन करता है।

प्रतापगढ़ में पत्रकार की मौत के बाद गुस्से में हैं लोग-

संयुक्त मीडिया क्लब के बुंदेलखंड अध्यक्ष इरफान पठान व महोबा जिलाध्यक्ष भगवानदीन यादव समेत कई अन्य पत्रकारों ने जनपद की तहसील कुलपहाड़ के अध्यक्ष बृजेंद्र द्विवेदी के नेतृत्व में प्रतापगढ़ के पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की संदिग्ध मौत के मामले में निष्पक्ष जांच कराकर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है। ज्ञापन देने आए पत्रकारों ने हमें बताया कि सुलभ श्रीवास्तव की मृत्यु लगभग एक हफ्ते पहले की गई थी और पुलिस का कहना है कि उनकी मौत एक्सीडेंट के कारण हुई है लेकिन प्रतापगढ़ समेत आसपास के अन्य ज़िलों के पत्रकारों का कहना है कि किसी ने साज़िश करके सुलभ की जान ली है।

कुलपहाड़ एसडीएम को सौंपा ज्ञापन-

कुलपहाड़ एसडीएम को ज्ञापन देने आये पत्रकारों ने यह भी मांग की है कि उनकी पत्नी को सरकारी नौकरी और परिजनों को एक करोड़ रूपए की रकम मिलनी चाहिए। इसके साथ ही ज्ञापन में हिंदी खबर न्यूज़ चैनल के प्रधान संपादक अतुल अग्रवाल के साथ लूटपाट करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग भी की गई है। बता दें कि हाल ही में हिंदी खबर न्यूज़ चैनल के प्रधान संपादक अतुल अग्रवाल के साथ अज्ञात बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था।

अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं पत्रकार-

संयुक्त मीडिया क्लब के बुंदेलखंड अध्यक्ष इरफान पठान, कुलपहाड़ तहसील अध्यक्ष बृजेश द्विवेदी, संगठन मंत्री भरत त्रिपाठी ,जिला महामंत्री गौरव बाजपाई, कौशलेंद्र राठौर, प्रवीण कुमार, हरि सिंह वर्मा, जितेंद्र तिवारी, संतोष कौशिक, विनय पटेरिया आदि पत्रकारों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपते हुए 4 सूत्रीय मांगों को पूरा किये जाने की मांग की है। ज्ञापन देने आए लोगों के अनुसार संयुक्त मीडिया क्लब पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर चिंतित है, ऐसे में पत्रकारों की सुरक्षा की मांग के साथ-साथ लूटपाट करने वाले बदमाशों की गिरफ्तारी किए जाने की भी मांग की गई है। साथ ही ज्ञापन में प्रतापगढ़ के पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की संदिग्ध मौत को लेकर भी जांच किए जाने और परिवार को आर्थिक मदद और नौकरी दिए जाने की मांग भी करी गयी।

पत्रकारों को सच दिखाने से रोका नहीं जा सकता-

जब हमने कुलपहाड़ तहसील के अध्यक्ष बृजेंद्र द्विवेदी इस बारे में बात की तो उन्होंने हमें बताया कि पत्रकारों के साथ लगातार बढ़ रहे अपराधों से बुंदेलखंड के पत्रकार काफी दहशत में हैं। उनका काम दुनिया के सामने सच लाना है लेकिन उन्हें अपने काम को करने से रोकने के लिए कुछ लोग घात लगाए बैठे हैं और बार-बार पत्रकारों को चोट पहुंचाई जा रही है। उनका कहना है कि ज्ञापन में बताये गए सभी मामलों की जांच कराई जानी चाहिए ताकि आगे चलकर पत्रकार अपना काम बिना डरे कर सकें।

इस खबर को खबर लहरिया के लिए श्यामकली द्वारा रिपोर्ट किया गया है।

कोविड से जुड़ी जानकारी के लिए ( यहां ) क्लिक करें।