महोबा जिला के श्रीनगर नगर कोतवाली क्षेत्र के हिलुआ गांव में 11 जून की शाम को अचानक से हाईटेंशन वोल्टेज होने की वजह से पूरे गांव में करंट फैल गया। जिसके चलते 5 लोग घायल और एक व्यक्ति के इलाज के दौरान मौत हो गई। लोगों का आरोप है कि 11000 वोल्टेज की लाइन बस्ती के बीच से निकली हुई है।
जिसके चलते ऐसी घटनाएं आए दिन होती हैं। 11 जून की शाम को अचानक से हाईटेंशन वोल्टेज बढ़ गया। जिससे सारे विद्युत उपकरण कूलर पंखा फ्रिज वगैरा जल गये। कूलर में आग लगने की वजह से 5 लोग घायल हो गए और एक व्यक्ति की मौत हो गई इसकी सूचना मिलते प्रशासन मौके पर पहुंचा और शव को कब्जे में लेकर के पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक के परिवार वालो ने बताया कि घर मे एक कार्यक्रम था, जिसमे कुछ रिस्तेदार आये हुए थे। बोल्टेज बढ़ने की वजह से कूलर में आग लग गई। आग बुझाने के चक्कर मे सब करंट की चपेट में आ गए। घर मे मुखिया की मौत हो गयी है। 5 आये हुए रिस्तेदार थे जो घायल है, इलाज के लिए नौगांव लेकर गए, हालात गंभीर होने की वजह से झाँसी रेफर कर दिया।
इस हादसे की वजह से पूरे गाँव मे दहसत सी फैली हुई है। कोई भी बिजली जलाने के लिए तैयार नही है। हम लोग चाहते है कि 11 हजार वोल्टेज वाली लाइन गांव के बाहर की जाए, मृतक के परिवार वालो को मुआवजा दिया जाए। 11 हजार वोल्टेज की लाइन होने की वजह से आये दिन जानवर, पशु पक्षियों की मौत होती है, बरसात में जमीन तक करंट आ जाता है। छतों के बराबर लाइन है, छतों में कोई सो नही पाता है। कई बार शिकायत की है पर कोई भी बिजली विभाग के कर्मचारियों ने ध्यान नहीं दिया।
बिजली विभाग की लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ है। बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता अनुपम श्रीवास्तव का कहना है की गाँव के लोगो की ही गलती है, किसी ने 11 हजार वोल्टेज लाइन में कटिया फ़साने की कोशिश की है, जिससे करंट फैल गया था। 5 घरों में नुकसान हुआ है। हमने उस गाँव मे सुरक्षा टीम भेज कर जांच कराई है। लाइन और ट्रांसफर वही है, वह ब्यक्ति कूलर में कुछ काम कर रहा था, बोल्टेज अधिक होने की वजह से उसकी मौत हो गयी है। अगर जांच में बिजली विभाग की कही कोई कमी पाई जाएगी तो मुआवजा दिया जाएगा