रामकली ने बताया है कि लगभग 4 साल से गौशाला बना हुआ है यहां पर किसी तरह से कोई सुविधा नहीं है। गौशाला में अन्ना जानवर मर रहे हैं यहाँ के लोग बदबू की वजह से खाना नहीं खा पाते। घर के सामने कुत्ते गायों को नोचते रहते हैं ऐसे देखा नहीं जाता। प्रधान से कितनी बार कहा गया कि वहां से गायों को उठवाया जाये पर वह कहते हैं ट्राली नहीं है कैसे ले जाऊं।
प्रधान ने कहा कि यह झूठा आरोप है गौशाला में सारी व्यवस्था है। भूषा पानी सब है अन्ना जानवर मर नहीं रहे। वहीँ खंड विकास अधिकारी ने कहा है कि वह तत्काल इसकी जाँच करवाएंगे और कार्यवाही करेंगे।
प्रधान ने कहा कि यह झूठा आरोप है गौशाला में सारी व्यवस्था है। भूषा पानी सब है अन्ना जानवर मर नहीं रहे। वहीँ खंड विकास अधिकारी ने कहा है कि वह तत्काल इसकी जाँच करवाएंगे और कार्यवाही करेंगे।
ये भी देखें – बांदा: लाखों रुपए का बजट बनाने के बावजूद भी मर रहे जानवर
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके कासब्सक्रिप्शन लें