महोबा: काशीराम कॉलोनी में लोगों को नहीं मिल पा रहा पेट भर खाना :जिला महोबा ब्लाक जैतपुर कस्बा कुलपहाड़ की काशीराम कॉलोनी के रहने वालों का कहना है कि हम लोगों को पुलिस घर से निकलने नहीं देती और हम अब क्या खाएं नगर पंचायत से एक टाइम हमें खाना आता है जिसमें अगर हम 8 लोग घर में हैं तो 4 पैकेट खाना मिलता है दोपहर का दोपहर 12:00 बजे क्या हम खाएं या अपने बच्चों को खिलाएं लाख डाउन तो हमारे लिए मुसीबत बन कर ही रह गया जिस दिन से हुआ उस दिन से पेट भर कर हमने खाना नहीं खाया दो हफ्ता से यह समस्याएं हैं छोटे-छोटे बच्चे भी खाने को हर समय मानते हैं उनको हम कैसे खिलाएं हम लोग रोज के मजदूरी करने वाले व्यक्ति हैं अपना डॉन के चलते मजदूरी भी नहीं है ना ही पेट भर रोटी है जो नगर पंचायत से आते हैं पूरी और सब्जी वह भी हम लोगों को तक नहीं पहुंच पाता है क्योंकि बच्चे चार चार दाल खाते हैं और एक पैकेट में चार या पांच हल्की-हल्की पूरी होती हैं जैसे कि अगर हम घर में 9 लोग हैं तो हमें 9 पैकेट मिलना चाहिए लेकिन नहीं मिल पाती और कहते हैं कि आपको पांच ही पैकेट मिलेगा 5 पैकेट में आधा-आधा खा लेना नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी का कहना है कि हमने ढूंढा विभाग को सूचित कर दिया है जिससे उनको 1000 रूपए का महीना मिलेगा और नगर पंचायत के चेयरमैन भिजवा रहे हैं खाना | लेकिन इतने से खाने में किसी का भला नहीं हो पा रहा है अब लोग करें तो करें क्या न तो घर से निकलने को मिल रहा है के कमा के खालें | इस स्थिति में सबसे बुरा हाल गरीब तबके के लोगों का ही है इन लोगों का जीवन काटना मुश्किल हो गया है