बकरियों के मालिकों ने 24 अगस्त 2021 को ही कुलपहाड़ कोतवाली में लिखित तहरीर देकर मांग की है कि जल्द से जल्द चोरों का पता लगाया जाए।
जिला महोबा के ब्लॉक जैतपुर के कस्बा कुलपहाड़ में बेलाताल रोड पर मौजूद मिशन स्कूल के पास 50 बकरियों के चोरी होने का मामला सामने आया है। मामला 24 अगस्त 2021 की रात का है। चोरी हुई कुछ बकरियों के मालिक अजय का कहना है कि मिशन स्कूल में रात में भी काफी रौशनी रहती है और मेन रोड पर भी अँधेरा नहीं रहता है। लेकिन इसके बावजूद भी चोरों ने 50 बकरियां चोरी कर ली और फरार हो गए।
अजय समेत अन्य बकरियों के मालिकों ने 24 अगस्त 2021 को ही कुलपहाड़ कोतवाली में लिखित तहरीर देकर मांग की है कि जल्द से जल्द चोरों का पता लगाया जाए। कुलपहाड़ कोतवाली पुलिस ने तहरीर को गंभीरता से लेते हुए लोगों को आश्वासन दिया है कि पुलिस चोरों का पता लगा रही है और जल्द ही चोरों को पकड़ा जाएगा।
गेट का ताला तोड़ निकल ली सारी बकरियां-
कुलपहाड़ कस्बे के रहने वाले महाराज सिंह ने हमें बताया कि उनके पास भी कई बकरियां थीं जिसे वो रोज़ रात में पास में बने स्कूल में बाँध देते थे। 24 की रात में भी करीब 11 बजे महाराज बकरियों का खाना-पीना वहां रखकर अपने घर वापस आ गए थे। उन्होंने बताया कि पहले तो चोरों ने दीवार तोड़ने की कोशिश करी लेकिन जब दीवार नहीं टूटी तो चोरों ने मेन गेट का ताला तोड़कर सारी बकरियां वहां से बाहर निकाल लीं। महाराज का कहना है कि एक बकरी शायद ज़्यादा चिल्ला रही थी जिसके बाद चोरों ने उसका गला दबा कर उसे मार दिया।
लोगों का कहना है कि चोर इतनी सारी बकरियां एक साथ शायद किसी बड़े वाहन पर रख कर ले गए होंगे। गाँव के लोगों ने आसपास के गली मोहल्लों में भी चोरों और बकरियों को ढूंढने की कोशिश करी लेकिन अभी तक किसी को कोई सुराग नहीं मिला है। कुछ लोगों ने हमें यह भी बताया कि कुलपहाड़ स्टेशन से गुजरने वाली बुंदेलखंड एक्सप्रेस से ही चोर भाग निकले हैं।
ज़्यादातर परिवारों का बकरियों के सहारे ही चलता था रोज़गार-
जिन लोगों की बकरियां चोरी हुई हैं उनका कहना है कि ये गरीब लोग बकरियों के सहारे ही अपने परिवार का भरण पोषण करते थे, लेकिन अब इनकी बकरियां चोरी होने के बाद इन लोगों का रोज़गार का जरिया छिन गया है। कुलपहाड़ कस्बे के मुढारी गांव के कुछ लोगों का कहना है कि इसमें लगभग 8 से 10 गाँव के ही लोगों का हाथ है और पुलिस फिलहाल इन लोगों से पूछताछ कर रही है।
गांव के कई लोगों ने अपना नाम तो नहीं बताया है लेकिन मौखिक रूप से हमें बताया है कि यह पहली घटना नहीं हुई है कुलपहाड़ कस्बे में। यहाँ ऐसी चोरी की घटनाएं आए दिन सामने आती रहती हैं लेकिन पुलिस या प्रशासन इसपर कोई सख्त कार्यवाही नहीं करती।
कुलपहाड़ थाने के कोतवाली प्रभारी महेंद्र प्रताप सिंह ने हमें बताया कि पुलिस चोरों की तलाश कर रही है और उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही चोर पकड़े जाएंगे। उन्होंने हमें यह भी बताया कि फ़िलहाल पुलिस ने मुढारी गांव के एक व्यक्ति को पकड़ा है और उससे पूछताछ जारी है।
इस खबर को खबर लहरिया के लिए श्यामकली द्वारा रिपोर्ट किया गया है।
ये भी देखें:
बांदा : 6 महीने बाद चोरी के मामले की जाँच के लिए पहुंची पुलिस