खबर लहरिया ताजा खबरें महोबा: 5 महीने से दहेज को लेकर हुई हिंसा पर कार्यवाही के लिए दर-दर भटक रही पीड़िता

महोबा: 5 महीने से दहेज को लेकर हुई हिंसा पर कार्यवाही के लिए दर-दर भटक रही पीड़िता

महोबा ज़िले के कबरई थाने के अंतर्गत महिला हिंसा एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें पीड़ित महिला और उसका परिवार पिछले 5 महीनों से आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं। पीड़िता रिंकी का आरोप है कि उसकी शादी 2019 में बांदा के तिंदवारी थाने में हुई थी। लेकिन जब से उसकी शादी हुई थी तब से ही उसके ससुराल वाले दहेज की मांग कर रहे थे, इसके साथ ही वो लोग उसके साथ शारीरिक हिंसा भी कर रहे थे।

ये भी देखें :

14 साल की नाबालिग के साथ महीनों तक होता रहा दुष्कर्म

रिंकी का कहना है कि 8 मई 2021 को उसके ससुराल वालों ने उसके साथ काफी मारपीट करी थी जिसके बाद उसने अपने घरवालों को फ़ोन करके बुलाया था और अपने मायके आ गई थी। पीड़िता के परिवार ने कई बार तिन्दवारी थाने में ससुराल वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने की कोशिश करी लेकिन पुलिस ने किसी भी प्रकार की सुनवाई करने से मना कर दिया। रिंकी ने बताया कि पुलिस ने उसके पिता को काफी मारा भी जिसके कारण उन्हें चोटें भी लगीं।

पिछले 5 महीनों में पीड़िता के परिवार ने कई बार कबरई थाने से लेकर तिन्दवारी थाने में एफ आई आर दर्ज कराने की मांग की है लेकिन पुलिस किसी भी प्रकार से उनकी मदद नहीं कर रही है। तिन्दवारी थाने के विवेचक बृजेश चतुर्वेदी का कहना है कि इस मामले में मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर झूठे आरोप लगाकर कार्यवाही की मांग करी है। जिसके कारण पुलिस भी इस मामले में आगे कोई कार्यवाही करने को तैयार नहीं है। लेकिन सोचने वाली बात तो यह है कि बिना किसी सुबूत के आखिर कैसे पुलिस ने पीड़िता के परिवार को झूठा साबित कर कार्यवाही करने से मना कर दिया?

ये भी देखें :

जिसने रेप किया उसी के साथ जिंदगी, भला कैसे? जासूस या जनर्लिस्ट

 

(हैलो दोस्तों! हमारे  Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)