लोकल के लगभग डेढ़ सौ और लगभग ढ़ाई सौ आसपास के गांव के लोग सब्जी न लगा पाने से परेशान हैं।
जिला महोबा, ब्लाक जैतपुर, कस्बा कुलपहाड़ में किशोर सागर तालाब की इन दिनों सफाई चल रही है जिससे वहां सब्ज़ी व्यापारियों को सब्ज़ी लगाने से मना किया जा रहा है। जिससे लोकल के लगभग डेढ़ सौ और लगभग ढ़ाई सौ आसपास के गांव के लोग सब्जी न लगा पाने से परेशान हैं।
सब्ज़ी दुकानदार विमला का आरोप है कि पिछले कई दिनों से किशोर सागर तालाब की सफाई हो रही है हम सब्ज़ी मंडी में सब्जी बेचते हैं लेकिन अब नगर पंचायत कुलपहाड़ के द्वारा बोला जा रहा है कि वहां सब्ज़ी न लगाएं। अगर वह रोड पर सब्जी लगाते हैं तो पुलिस और नगर पंचायत के कर्मचारी सब्जी नहीं लगाने देते हैं तो वह कहाँ जाए? कहां पर सब्जी बेंचें? या फिर नगर पंचायत लोगों को एक निर्धारित जगह बताएं जहां पर वह सब्ज़ी लगाकर अपना भरण-पोषण कर सकें।
ये भी देखें – छतरपुर : “स्किल हब योजना” के तहत कराया जा रहा फ्री कंप्यूटर कोर्स
सब्ज़ी लगाने वाली विमला ने बताया है कि 6 लोगों का परिवार है। हमारी 10 रूपये की सब्जी भी नहीं बिकती है क्योंकि जहां से लोग सब्ज़ी लेने आते थे पूरा मलवा रास्ते में इकट्ठा कर दिया है। 4,000 हजार की सब्ज़ी महोबा मंडी से खरीद के लाई हूं और 10 रूपये की बिक्री भी नहीं हुई है। इतना महंगाई का जमाना है और सब्ज़ीयाँ सड़ रही हैं ऐसे में हम क्या करें? प्रशासन ने एलाउंसमेंट किया है कि सब्ज़ी व्यापारी सब्जी मंडी में सब्ज़ी नहीं बेंचेगे। नगर पंचायत के अधिकारी हमें सब्ज़ी बेचने की कोई जगह बताएं नहीं हमारे बच्चे और हम भूंखे मर जाएंगे।
सब्ज़ी व्यापारी दयाराम ने बताया कि सब्ज़ी बेचना हमारा पुस्तैनी काम है। हमारे बाप दादा सब्ज़ी लगाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे उसके बाद वही धंधा हमने पकड़ा है। जिसपर इस समय ग्रहण लगा हुआ है। हमारी मांग है कि हमारा निवेदन नगर पंचायत के अधिकारी सुने और हमें स्थाई जगह बताएं। ताकि हम वहां अपनी सब्ज़ी बेचकर अपना घर परिवार चला सके।
रामरती ने बताया है कि अगर नगर पंचायत के अधिकारी सब्ज़ी लगाने से मना कर रहे हैं तो सबका ही मना कर दें। कुछ लोगों को रोड पर सब्ज़ी लगाने का आदेश दे दिया है कुछ लोग भटक रहे हैं। रामरती कहती हैं किशोर सागर तालाब के सुंदरीकरण से हमें कोई आपत्ति नहीं है। लेकिन इस खुशी के साथ हमारे पेट पर भी लात मारा जा रहा है।
ये भी देखें – गर्मियों में तरबूज़ खाने के फ़ायदे व नुकसान जानें
पुरानी तहसील के खाली मैदान में लगाएं दुकान
निर्दोष कुमार नगर पंचायत कुलपहाड़ के अधिशाषी अधिकारी से जब इस मामले में बात की गई तो उन्होंने बताया कि व्यापारियों को बोला गया है कि जब तक सफाई चल रही है। वह पुरानी तहसील के खाली मैदान में सब्ज़ी लगाएं। हमारे लिए सारे व्यापारी एक समान हैं। किसी को अलग से कोई आदेश नहीं दिया गया है।
इस खबर की रिपोर्टिंग श्यामकली द्वारा की गयी है।