खबर लहरिया औरतें काम पर महोबा : समोसा बेचने वाली बनी सपा पार्टी से चेयरमैन

महोबा : समोसा बेचने वाली बनी सपा पार्टी से चेयरमैन

महोबा कस्बा चरखारी की निवासी मंजू कुशवाहा ने बताया है कि, ‘मैं समोसा की दुकान के नाम से जानी जाती थी और मैं समोसे ही बनाती थी। अब मुझे लोगों ने चेयरमैन के नाम से जाना जाने लगा है। मैं अपनी जनता से यही कहना चाहती हूँ कि मैं चेयरमैन नहीं बनी हूं, जो मुझे बनाया है, वही चेयरमैन है। मैं भरपूर आश्वासन देती हूं कि मैं वादा नहीं करती हूं। जितना मुझसे हो सकेगा, उतना ही मैं चरखारी का काम करूंगी।’

ये भी देखें – Whatsapp पर रहें सतर्क! ताकि हो न पाए आपके साथ कोई fraud! | Technical Gupshup

पप्पू कुशवाहा का कहना है कि मैं एक व्यापारी हूं और मेरे नगर पालिका ने सभी व्यापारियों को सपोर्ट किया है। मुझे समाजवादी पार्टी ने टिकट दिया था और मुझे समझा है कि समाजवादी पार्टी कुछ नहीं कहती है, वह करके ही दिखाती है। इसलिए मैं वादा नहीं करती हूं लेकिन मुझे जनता ने भरपूर प्यार मिला है और जनता ने मुझे पूर्ण बहुमत से जिताया है, इसलिए मैं वैसे ही काम करूंगा।

ये भी देखें – अगस्त फूल (Agast Flower) के हैं ढेर सारे फायदे

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our premium product KL Hatke