खबर लहरिया Blog महोबा : दो व्यक्तियों को पुलिस ने डाला जेल में, अपराध की नहीं बताई वजह

महोबा : दो व्यक्तियों को पुलिस ने डाला जेल में, अपराध की नहीं बताई वजह

दो परिवारों द्वारा यह आरोप लगाया गया कि उनके बेटों को पुलिस ज़बरन पकड़कर ले गयी है। वह भी इसलिए क्योंकि उनकी बिरादरी (मुस्लिम) से एक प्रत्याशी चुनाव लड़ रहा है।

Mahoba news, Police put two people in jail, no resaon told

(सांकेतिक फोटो) जहां से दोनों व्यक्तियों को पकड़ा गया, उस मोहल्ले की फोटो

यूपी में नगर निकाय चुनाव चल रहे हैं। इस दौरान क्राइम से लेकर भ्रष्टाचार इत्यादि जैसी कई घटनाएं भी देखने को मिल रही हैं। महोबा जिले के कुलपहाड़ कस्बे में 6 मई को एक घटना सामने आई, जिसमें कस्बे के दो परिवारों द्वारा यह आरोप लगाया गया कि उनके बेटों को पुलिस ज़बरन पकड़कर ले गयी है। वह भी इसलिए क्योंकि उनकी बिरादरी (मुस्लिम) से एक प्रत्याशी चुनाव लड़ रहा है।

दोनों व्यक्ति मुस्लिम समुदाय से संबंध रखते हैं। जिस प्रत्याशी की बात की जा रही है, उनका नाम जावेद खान वीरू है जिसे आम आदमी पार्टी ने चेयरमैन पद हेतु चुनावी मैदान में उतारा है।

मामले को लेकर खबर लहरिया ने प्रत्याशी से बात करने की कोशिश कि क्या उनका उन दोनों व्यक्तियों से कोई संबंध है या नहीं, लेकिन उनसे बात नहीं हो पाई। कुलपहाड़ पुलिस से भी बात करने की कोशिश की गयी लेकिन पुलिस द्वारा भी मामले को लेकर कुछ नहीं बताया गया।

ये भी देखें – बांदा : चुनावी मैदान में दोबारा उतरी ‘गीता मोहन साहू’ | UP Nikay Chunav 2023

यह है पूरा मामला

पहले व्यक्ति नजीम को पुलिस उसके घर से उठाकर ले गयी। नजीम की भाभी रहीसा ने खबर लहरिया को बताया कि 6 मई की सुबह लगभग 10 बजे पुलिस उनके घर आती है और दरवाज़े पर बैठे नजीम को उठाकर ले जाती है। वह पुलिस से जानना चाहती हैं कि आखिर ऐसा क्यों हो रहा है?

नाजिम के भतीजे खेमराज ने बताया कि उनके बिरादरी के एक प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं इसी वजह से पुलिस पकड़ कर ले गयी है ताकि वह पूरी तरह से उनका सपोर्ट न कर पाए। उनके चाचा का कोई अपराध नहीं है।

आगे बताया कि जब नाजिम दरवाज़े पर बैठा था तो देवेंद्र नाम का पुलिस वाला उनके चाचा के पास आया और बोला कि कोतवाली चलना है। साहब बुला रहे हैं। वह उसे गाड़ी में बैठाकर कोतवाली ले गए और 14 दिन का चालान काट दिया लेकिन इसकी वजह नहीं बताई।

दूसरे व्यक्ति मोहम्मद तफ़ीक अंसारी के पिता मोहम्मद वजीर अंसारी ने बताया, मेरा लड़का दुकान में बैठा था और वह दुकानदारी ही करता है। जब पुलिस उनके बेटे को 10 बजे उठाकर ले गयी तो उन्हें इस बारे में 3 बजे पता चला। दुकान खुली थी और दुकान में कोई नहीं था। उनके बेटे के खिलाफ कोई केस भी दर्ज़ नहीं है। आगे कहा, ये कैसा लोकतंत्र है जिसको चाहो उठा लो।

अब दोनों व्यक्तियों को पुलिस ने किस आधार पर पकड़ा है, यह सिर्फ सवाल ही है।

इस खबर की रिपोर्टिंग श्यामकली द्वारा की गयी है। 

ये भी देखें – UP Nikay Chunav 2023: इस बार किन्नर उम्मीदवार | राजनीति रस-राय

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke