महोबा जिले के जैतपुर कस्बे, ब्लॉक के प्रधान छोटेलाल की गांव के लोग काफी तारीफ करते हैं। कहते हैं कि भविष्य में भी ऐसा प्रधान आये जो गरीब लोगों की सहायता करे। गांव की महिला उषा कहती हैं, प्रधान के यहां जाने में उन्हें किसी तारीख का इंतज़ार नहीं करना पड़ता है। वह अपने दस्तावेज़ों पर आराम से साइन करवा लेती हैं। पहले उन्हें प्रधान के घर जाने में मुश्किल आती थी। सुभदा नाम की महिला ने कहा कि वर्तमान प्रधान छोटेलाल ने बिना एक रुपया लिए आवास बनवा दिए और वह बहुत खुश हैं।
ये भी देखें – मज़दूर दिवस सीरीज़ : मैला ढोने वाले व्यक्ति की कहानी
इसके अलावा प्रधान गांव का विकास भी करा रहे हैं। गांव की साफ़-सफाई, तालाब को सुंदर बनवाना इत्यादि चीज़ें वह कर रहे हैं जिससे सब लोग संतुष्ट हैं।
छोटेलाल ग्राम प्रधान कहते हैं कि,’ हम भी चाहते हैं कि हम ऐसी प्रधानी चलाएं जो हमारा नाम रोशन हो। हमारे पद से हमें बहुत कुछ मिला हुआ है। हम किसी से क्यों पैसे लें? जनता चुनती है काम कराने के लिए और जो भी हमें पैसा सरकार से मिलता है उसी तरह से हम हर काम विस्तार से कराते जा रहे हैं।’
ये भी देखें – चक्की चलाती महिलाएं | गांव की खासियत
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’