जिला महोबा, ब्लाक जैतपुर, गांव मौहारी का मजरा मंसई का खोड़ा, तहसील कुलपहाड़, कोतवाली कुलपहाड़ में पिछले 1 महीने से बिजली नहीं है। इस वजह से लोगों को काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गांव के लोगों का आरोप है कि पिछले 1 महीने से बिजली न होने के कारण गांव में बड़े व बच्चे बीमार हो रहे हैं। लगभग 400 घर ऐसे हैं जो बिजली के बिना गुज़ारा कर रहे हैं।
जब खबर लहरिया ने गांव की औरतों से बात की तो उनसे पता चला कि मर्द तो दिन में बहार निकल जाते हैं, लेकिन इनको मजबूरन घर में रहना पड़ता है। दिन में तो हालत खराब रहती ही है, रात को भी इन्हें आराम करने को नहीं मिल पता है। उनके छोटे-छोटे बच्चे हैं, रात भर बिजली न होने के कारण रोते रहते हैं। न तो वह खुद सोते हैं, न तो किसी और को सोने देते हैं। इतनी गर्मी और उमस के चलते वैसे भी नींद नहीं आती।
ये भी देखें – महोबा : महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार। जासूस या जर्नलिस्ट
लोगों का रोज़मर्रा का काम भी इस वजह से रुका हुआ है। फ़ोन चार्ज करने के लिए और अन्य उपकरण का इस्तेमाल करने के लिए उन्हें दूसरे गांव में जाना पड़ता है जिसकी वजह से उनका आने-जाने का खर्चा भी बढ़ गया है। इस बारे में लोगों ने कई बार बिजली विभाग में लिखित और मौखिक दोनों रूप से शिकायत दर्ज की लेकिन उस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई।
बिजली विभाग के अधिकारी से बातचीत में पता चला कि गांव वालों ने कई सालों से बिजली का बिल नहीं भरा है, इस कारण से बिजली काटी गयी है। जब गांव वाले बिल भर देंगे तो बिजली का कनेक्शन भी लग जायेगा।
ये भी देखें – छतरपुर : शिक्षकों का इंतजार कर लौट रहे बच्चे, समय पर नहीं खुलता शासकीय प्राथमिक शाला
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’