महोबा जिले में बहुत सारे ऊंचे-ऊंचे पहाड़ हैं जहां खनिज डिपार्टमेंट से खनन के लिए पट्टे स्वीकृत होते हैं। यह पत्थर मंडी एशिया की सबसे बड़ी पत्थर मंडी मानी जाती है। यहां की गिट्टी विदेशों तक जाती है। इन पहाड़ों में ब्लास्टिंग की जाती है। विस्फोटक सामग्री पहाड़ों में होल करने का काम करती है और फिर इसके बाद ब्लास्टिंग कर पहाड़ के पत्थर गिराये जाते है। बड़े-बड़े बुलडोज़र पत्थरों को मशीनों से इधर से उधर करने का काम करते हैं।
ये भी देखें – महोबा: खनन हादसे में 4 लोगों की मौत, समझौता करने को मजबूर परिवार। जासूस या जर्नलिस्ट
इस खतरे भरे काम में आये दिन मजदूरों की जाने जाती हैं। अभी हाल ही में 12 मार्च 2024 को पत्थरमंडी कबरई के पहरा पहाड़ में ब्लास्टिंग के लिए छेद करते समय पहाड़ धसने से लगभग 5 सौ फ़ीट गहरी खाई में गिरने से मलबे में दबकर चार मजदूरों की मौत हो गई। मामले में पांच सदस्यीय टीम गठित कर मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए हैं।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’