महोबा जिले के गल्ला मंडी में अत्याधिक भीड़ होने की वजह से किसान अपना अनाज जैसे चना, मटर नहीं बेच पा रहे हैं। किसानों का आरोप है कि यह सब सचिव की मनमानी की वजह से हो रहा है। अनाज बेचने के लिए एक किलोमीटर तक लाइनें लगी हुई हैं। आने-जाने वाले यात्रियों को भी परेशानी हो रही है।
किसान बलराम ने बताया कि 2 दिन पहले वह महोबा के गल्ला मंडी में अनाज बेचने आये थे पर ज़्यादा भीड़ होने की वजह से वह माल नहीं बेच पाये और उन्हें घर वापस जाना पड़ा। उन्होंने इसका ज़िम्मेदार मंडीचालक को ठहराया।
ये भी देखें – किसान हल-बैल की परंपरागत खेती को क्यों मानते हैं सबसे बेहतर?
किसान अनिल शुक्ला ने आरोप लगाते हुए कहा कि सचिव ने ऊपर से सेटिंग की हुई है। एमपी का माल पहले बिक जाता है और किसानों का माल नहीं लिया जाता।
मंडी सचिव गौरव सिंह ने खबर लहरिया को बताया कि बुधवार को ज़्यादा भीड़ होने की वजह से मंगलवार को मंडी बंद रहती है। बाकी दिन समस्याएं नहीं होती हैं। यहां जो चबूतरे बने हुए हैं, वहां किसानों का माल रखा हुआ है। आगे कहा कि अगर कोई अधिकारी जांच करने के लिए आये तो उन्हें खुद पता चल जाएगा कि किसका माल रखा हुआ है।
ये भी देखें – मध्य प्रदेश : गेंहू के बाद भारत में सबसे ज्यादा होती है ‘मक्के’ की खेती
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’