जिला महोबा के ब्लाक जैतपुर में स्थित गांव मुढारी कुलपहाड़ तहसील के अंतर्गत आने वाली 6 किलोमीटर लंबी रोड करीब 4 साल से खराब है। लोगों का आरोप है कि उन्होंने इस रोड की मौखिक और लिखित शिकायतें विभाग को पहले ही दर्ज करा दी हैं, लेकिन रोड अभी तक ठीक नहीं हुई है। इसके बावजूद, हर दिन हजारों लोग इस रोड का उपयोग करने के लिए उतार-चढ़ाव कर रहे हैं और इससे कई एक्सीडेंट्स हो चुके हैं।
ये भी देखें – गाज़ीपुर: जर्जर सड़क दे रही हादसों को दावत
महेश रैकवार ने बताया है कि एक साल पहले हमारे गांव में एक चौपाल में कमिश्नर का आगमन हुआ था, और हमने उनसे अपनी रोड की समस्या पर चर्चा की थी। हमने चाहा था कि वे हमारी रोड को भी देखें क्योंकि हम रात और दिन में इसी रोड से जाते-आते हैं। हालांकि, अधिकारियों को सिर्फ एक दिन ही यहां आना होता है, जबकि विभागीय अधिकारियों को पूरी रोड की स्थिति पता होती है और उन्हें पता होता है कि कौन-सी रोड खराब है और कौन नहीं है।
महेंद्र ने बताया है कि 3 महीने पहले वह कुलपहाड़ से एक यात्री को मुरारी गांव ले जा रहा था, और जब वे मुरारी गांव पहुंचे, तो उनका रिक्शा पलट गया और एक यात्री का पैर फंस गया, जिसके इलाज के लिए महेंद्र को लगभग 30,000 रुपये खर्च करने पड़े।
ये भी देखें – स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के दूसरे चरण में देश को मिला ओडीएफ प्लस का दर्जा पर ज़मीनी तस्वीर अलग
पीडब्लूडी के अधिशाषी अधिकारी ने ऑफ़ कैमरा बताया है कि रोड का प्रस्ताव बनाया गया है और यह प्रस्ताव खनिज विभाग को भेजा गया है। 2022 और 2023 में हमने शासन को भी पत्र भेजा था, लेकिन शासन से इसकी मंज़ूरी नहीं मिली थी। इसलिए अब हमने खनिज विभाग को ही इस प्रस्ताव को भेजा है क्योंकि यह क्षेत्र खनिज क्षेत्र है और हमारे यहां शिकायत और जिला प्रशासन के आदेश भी आए हैं कि इसे बनवाना है। इसलिए जब खनिज विभाग से पैसा मिलेगा, तब ही 4 किलोमीटर दूर की रोड बनाई जाएगी।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’