खबर लहरिया क्राइम महोबा : झोलाछाप डॉक्टर के गलत इंजेक्शन लगाने से हुई मौत- आरोप

महोबा : झोलाछाप डॉक्टर के गलत इंजेक्शन लगाने से हुई मौत- आरोप

जिला महोबा, ब्लाक पनवाड़ी, थाना महोबकंठ, गांव दादरी घटेरा। यहाँ के वीरेंद्र कुमार विमला और गोमती का आरोप है कि एक झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन लगाने से 17 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक अजय कुशवाहा के पैरों में फुड़ियां हुई थी जिससे कि 18 अगस्त 2022 समय लगभग 11:00 बजे गांव के ही डॉक्टर राजकुमार घर आया और फुड़ियन का इलाज करने लगा जैसे ही इंजेक्शन लगाया वैसे ही अजय की हालत बिगड़ गई और 20 मिनट बाद ही अजय की मौत हो गई।

ये भी देखें – वाराणसी : बिना मरीज़ देखे वसूले 750 रुपये- आरोप

मृतक अजय कुशवाहा पिता अमर कुशवाहा ने आरोप लगाया है कि डॉक्टर की लापरवाही से यह घटना घटी है। 5 महीना पहले भी इसई डॉक्टर के इलाज से एक व्यक्ति की मौत होते-होते बची थी। सारे गांव के लोगों का आरोप है कि ऐसा पता नहीं कौन सा इंजेक्शन लगाया जिससे लगाते ही मौत हो गई।

अजय के दोस्त के अनुसार अजय ने पिपरमिंट का तेल लगाया था। उसके साथ किसी पार्टी में डांस कर रहा था। वापस आया तो गाँव का ही डॉक्टर राजकुमार दिखा तो उसने फुंसी के इलाज के लिए कहा। इलाज के दौरान ही आधे घंटे के अंदर उसकी जान चली गई।

ये भी देखें – हमीरपुर : 6 युवकों ने युवती को अर्ध-निर्वस्त्र कर की ज़बरदस्ती, वीडियो वायरल होने पर 3 आरोपी गिरफ़्तार

महोबकंठ थाना के दरोगा देवेंद्र ओझा का कहना है कि पंचनामा भर गया है पंचनामा के बाद पीएम रिपोर्ट जैसी आएगी उस हिसाब से कार्यवाही की जाएगी।

डॉक्टर राजकुमार का कहना है कि उन्होंने पहली बार इलाज नहीं किया है कोरोना काल में 23 गांव में इलाज करता था। जब किसी ने मरीज को हाथ नहीं लगाया था उन्होंने सबको मौत के मुंह से बाहर निकाला। अब दोष लगना ही था तो लग गया है। इंजेक्शन एंटीबायोटिक का लगाया था जो नुकसान नहीं करती। अब जांच में जो भी आएगा उन्हें मान्य होगा।

ये भी देखें – बाँदा : पिता पर अपने 8 दिन के बच्चे को मारकर दफ़नाने का आरोप, माँ भी चुप

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our   premium p  roduct KL Hatke