महोबा जिले के महुआ गांव के उच्च माध्यमिक विद्यालय में मिड डे मील खाने से अचानक से कई छात्राएं बेहोश हो गयी हैं। ऐसा गाँव वालों का आरोप है। मामला 19 दिसंबर 2022 का है। वहीं यह भी बताया गया कि जिन छात्राओं ने दोपहर का भोजन नहीं किया था, उन्हें भी समस्यांए आ रही थीं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि सर्दी की वजह से लड़कियों की हालत खराब हुई है। जांच में सब सामने आ जाएगा।
ये भी देखें – महोबा : ‘अंतरा इंजेक्शन ‘ को नकार रही हैं महिलाएं
प्रधानाध्यापक गोविन्द मुरारी ने बताया कि 2 बजे एक लड़की को दस्त आने शुरू हो गए थे फिर दूसरी छात्रा में भी यही लक्षण दिखाई दिए। ऐसे में 15 लड़कियां बेहोश हो गयीं जिसके बाद सभी छात्राओं को अस्पताल भेजा गया।
पनवाड़ी बीएसए के प्रभारी शैलेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि मिड डे मिल के खाने का सैंपल लेकर वह उसकी जांच करवा रहे हैं। जो दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
ये भी देखें – अयोध्या : साल में एक बार लगता है खपराडीह में फर्नीचरों का मेला
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’