जिला महोबा के ब्लॉक जैतपुर के गांव कैथौरा में एक किसान की खड़ी चना की फसल में किसी अज्ञात व्यक्ति ने आग लगा दी। घटना 1 अप्रैल 2025 की है, जब किसान हर प्रसाद अनुरागी सुबह अपने खेत पर पहुंचे तो उन्होंने जली हुई फसल देखी। किसान ने तुरंत गांव के प्रधान जय सिंह और लेखपाल को सूचना दी, लेकिन लेखपाल अब तक मौके पर नहीं पहुंचे हैं। प्रधान जय सिंह ने बताया कि किसान का परिवार 10 सदस्यों का है और 5 बीघा में चना बोया गया था। किसान अपनी बेटियों की शादी के लिए इस फसल पर निर्भर था। अब किसान शासन से मुआवजे की मांग कर रहा है ताकि उसे आर्थिक सहायता मिल सके।
ये भी देखें –
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’