महोबा: किसानों का गल्ला खरीद न हो पाने पर निराश किसान देखिए क्या कहते हैं :जिला महोबा ब्लाक जैतपुर कस्बा कुलपहाड़ क्षेत्र में गेहूं खरीद केंद्र बनाए गए हैं जिसमें सहकारी में भी केंद्र बने हुए हैं किसानों की गल्ला खरीद आसानी से हो सके लेकिन यहां पर आज लगभग 11 दिन हो गए किसानों की गल्ला खरीद नहीं हो पा रहे हैं इससे है निराश किसान बल्कि किसान ही नहीं जो सहकारी केंद्र में जो बाबू केंद्र प्रभारी हैं वह भी इससे परेशान है कहते हैं कि हमारे यहां रोज किसान आते हैं कहते हैं कि हमारे गेहूं की खरीद क्यों नहीं करते हो हम उनको क्या जवाब दें क्योंकि हमारे गोदाम से डिलीवरी नहीं हो पा रहे हैं इस वजह से भरे पड़े हुए हैं गोदामों में गल्ला किसानों का कहना है कि ऐसे ऐसे में 15 जून आ जाएगा किसानों की गेहूं भी नहीं खरीद पाएंगे केंद्र वाले अभी 10 दिन से बंद चल रहा है तू कितने किसान इतने दिन में अपना गेहूं भेज जाते यह एक ही केंद्र की समस्याएं नहीं है यह अलग-अलग केंद्रों की भी समस्याएं हैं इस विषय में जब अभिनाथ पर्यवेक्षक से बात की गई उनका कहना है कि जो हमारा काम था हम अपने विभाग को रोज सूचित करते हैं जैसे ही केंद्रों की डिलीवरी हो जाएगी वैसा ही हम किसानों को फोन करके भूल पाएंगे कि आप गेहूं अपना बैठ जाइए