महोबा: टूटी पुलिया में भरा गंदा पानी, पनप रहे मच्छर :जिला महोबा ब्लाक जैतपुर कस्बा कुलपहाड़ जहां के रहने वाले लोगों का आरोप है कि 2 साल से सफाई ना होने के कारण हमारे दरवाजे में भरा रहता है और साथी यहां की जो पुलिया है वह भी टूटी पड़ी है अगर नगर पंचायत ध्यान देगी तो साफ सफाई कर आएगी तो जो यह भराव पानी का रहता है वह नहीं रहेगा कहते हैं खिलाफ डॉन के चलते हुए कहीं हम निकल नहीं सकते हैं पर हां दिन भर कहां तक अपने घरों में बैठे रहे अंदर शाम के टाइम अगर दरवाजे में बैठते हैं उसमें इतनी गंदगी होने के कारण बहुत बदबू आती है कि हम अपने दरवाजे में भी नहीं बैठ पाते हैं नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी को एक महीना पहले सूचित किया था कि यहां की साफ-सफाई और पानी की निकासी की व्यवस्था बनाई जाए लेकिन नगर पंचायत के अधिकारियों ने आश्वासन दिया था कि 15 दिन मैं काम हो जाएगा अभी भी जस का तस पड़ा है थोड़ा सा पानी बरसता है तो और ज्यादा भरा रहता है जिससे हम लोग निकलने में ही परेशान होते हैं नगर पंचायत की जिम्मेदारी है जो नगर का पानी इस मोहल्ला से गुजरता है और साफ सफाई करवाने की लेकिन 2 साल से यहां पर इस नाले की सफाई भी नहीं हुई है वार्ड नंबर 8 की नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी निर्दोष कहना है कि एनएच रोड वाले ने पुलिया टोरा था इस वजह से पानी का भरा रहता है सफाई का कोई वह नहीं है हम लोग सैनिटाइजर और बराबर सफाई करवाते हैं