खबर लहरिया कोरोना वायरस महोबा: कोरोना वैक्सीन लगाने से पहले की जाए जांच- लोग

महोबा: कोरोना वैक्सीन लगाने से पहले की जाए जांच- लोग

महोबा जिले के गांव लाडपुर में कोरोना जांच के लिए सेंटर खोला गया है। सेंटर को लेकर गाँव के दस्सी का कहना है कि सेंटर तो बन गया। लेकिन किसी भी व्यक्ति की जांच नहीं की जाती। पान कुमार कहते हैं कि पहले उन्हें वैक्सीन का टीका लगवाने से बहुत डर लगता था। उन्होंने सुना था कि गाँव के लोगों का कहना है कि टीका लगवाने से लोग मर रहे हैं। बुखार हो जाता है। इसलिए वह टीका नहीं लगवा रहे थे। लेकिन अब टीका लगवाने का बाद उन्हें अच्छा लग रहा है।

जिन लोगों ने टीका नहीं लगवाया हमने उनसे बात करने की कोशिश की। उन लोगों कहना था कि वह टीका नहीं लगवाएंगे क्यूंकि इससे पहले कोई जांच नहीं होती। अगर कुछ होता है तो कौन ज़िम्मेदार होगा? अगर स्वास्थ्य विभाग ज़िम्मेदारी लेगा तो वह टीका लगवाने के लिए तैयार है। गांव में टीका लगा रहीं के एनम शशि कुमारी भास्कर ने बताया कि लाडपुर में लगभग 100 लोगों को टीके लग चुके हैं। वह गाँवों में जाकर स्कूल में कोरोना टीका का कैंप लगाती हैं ताकि लोग जागरूक हो सके। जब हमने उनसे पूछा कि टीके के दौरान जाँच की सुविधायें क्यों नहीं हैं? उनका कहना था कि वह टीका सिर्फ उन लोगों को ही लगा रहे हैं जो स्वस्थ हैं। जिनकी तबयत खराब होती है वह उन्हें मना कर देते हैं।

कुलपहाड़ के तहसीलदार सुमन मणि शर्मा ने बताया कि उन्होंने वैक्सीन के दोनों टीके लगवा लिए हैं। अब वह लोगों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। अपर जिला अधिकारी अरुण दीक्षित कुलपहाड़ तहसील ने कहा कि उन्होंने भी वैक्सीन लगवा लिया है। लोगों को घबराने की ज़रुरत नहीं है। टीका लगवाने से शरीर में कोरोना से लड़ने की क्षमता रहती है।

कोविड से जुड़ी जानकारी के लिए ( यहां ) क्लिक करें।