महोबा: जैतपुर गाँव में पुलिस प्रशासन द्वारा घर में घुसकर गुंडागर्दी का लगा आरोप :जिला महोबा ब्लाक जैतपुर गांव अजनर थाना अजनर अभी मैं इस खबर 4 पछजैसे गांव की जनता विधायक का पिता तीसरा बिजली विभाग चौथा पुलिस विभागअजनर गांव के रहने वाले लोगों का आरोप है की कि 2 तारीख को शाम लगभग 6:00 बजे के सम बिजली विभाग के एसडीओ विकास बातचीत कर रहे थे गांव उन्होंने थप्पड़ मार दिया था एसडीओ ने तू जो गांव के लोग थे वह भी मारने लगे थे यह बिजली विभाग के एसडीओ को और एसडीओ ने गुंडागर्दी कर रहा था जब सब लोग इकट्ठा होकर थाना पहुंचे इस विषय को लेकर की क्यों हम हमारे परिवार वालों को ले गए हैं तो पुलिस ने वहां भी गलत बिहार किया 7 दिन से लाइट ना आने के कारण यह बातचीत बिजली विभाग से ही हुई थी तुरंत कुलपहाड़ के सीओ सहित काफी फोर्स आ गए और बेवजह को मारपीट करने लगे शाम 8:00 बजे के लम सम हम लोग जब गांव के लोग इकट्ठा हुए और थाने में पहुंचे कि क्या मामला है क्यों ले गए हैं कुछ लोगों को पकड़कर तभी पुलिस ने हंगामा शुरू कर दिया इसी बीच में गांव की ही जनता पथराव किया छत्रपाल ने बताया है कि पुलिस का यह रवैया गलत था जो लोगों के घरों में 12:00 या 1:00 बजे घुसकर दरवाजे तोड़कर और उनके सामान ने क्षतिग्रस्त किया ऐसा कौन सा कानून है कि यह पुलिस घर जाकर हंगामा कांटे हमारे घर में आकर लाखों रुपए का नुकसान किया जैसे कि कूलर और कुर्सी मोटरसाइकिल अलमारी सिंगारदानी सीओ सहित 20 पुलिस बल घर पर अगर हंगामा मचाते हुए और धमकी देते हुए तोड़फोड़ कर चले गए