आज सुबह शुक्रवार 21 फरवरी 2025 को बिहार के भोजपुर जिले के दुलहिनगंज बाजार के पास एक कार खड़े ट्रक से टकरा गई जिससे चार महिलाओं समेत छह लोगों की मौत हो गई। इसकी जानकारी जगदीशपुर थाने के एसएचओ ने दी। पीड़ित परिवार उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ से अपने घर पटना लौट रहे थे।
रिपोर्ट – सुनीता, लेखन – सुचित्रा
प्रयागराज में इस समय महाकुंभ चल रहा है और यह 26 फरवरी को खत्म होने वाला है। हालंकि इसकी तारीख आगे बढ़ाने की खबर भी आ रही है। महाकुम्भ में शामिल होने के लिए देशभर से लाखों लोग गंगा स्नान करने के लिए आ रहे हैं। महाकुम्भ में आई लोगों की भीड़ की वजह से ट्रैफिक जाम और हादसे बढ़ रहे हैं और व्यवस्था पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं।
महाकुम्भ में सेक्टर-19 में गुरु गोरखनाथ अखाड़े के सामने बने शिविर में कल गुरुवार 20 फरवरी 2025 रात करीब 11 बजे आग लग गई। इस हादसे में एक महिला झुलस गई। जानकारी के अनुसार, आग में पंडाल, गद्दे, सामान, मोबाइल और कुछ पैसे भी जलने की खबर आई है।
महाकुम्भ के दौरान हुए सड़क दुर्घटनाओं के मामले
आज सुबह शुक्रवार 21 फरवरी 2025 को बिहार के भोजपुर जिले के दुलहिनगंज बाजार के पास एक कार खड़े ट्रक से टकरा गई जिससे चार महिलाओं समेत छह लोगों की मौत हो गई। इसकी जानकारी जगदीशपुर थाने के एसएचओ ने दी। पीड़ित परिवार उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ से अपने घर पटना लौट रहे थे।
Arrah, Bihar: In a tragic accident near a petrol pump in Dulhinganj Bazaar, Jagdishpur, Bhojpur district, six people died when their car collided with a truck. The victims were returning home after attending the Prayagraj Kumbh pic.twitter.com/mahVeQxYfA
— IANS (@ians_india) February 21, 2025
मृतकों की पहचान
इस हादसे में मृतकों की पहचान संजय कुमार (62), पत्नी करुणा देवी (58),उनके बेटे लाल बाबू सिंह (25), बेटी प्रियम कुमारी (20) और अन्य दो लोग आशा किरण (28) और जूही रानी (25) के रूप में की गई है।
पुलिस ने बताया कि कार का चालक नींद में था, जिससे उसने नियंत्रण खो दिया।
यूपी के जौनपुर में एक ही दिन में दो सड़क हादसे हो गए। यह हादसा 20 फरवरी 2025 को हुआ।
टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक बदलापुर क्षेत्र के सुल्तानपुर रोड पर एक वाहन ने एसयूवी को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में झारखंड के कम से कम 5 यात्रियों की मौत हो गई और 5 घायल हो गए।
दूसरी घटना में बुधवार 20 फरवरी को देर रात एक बस खड़े ट्रक से टकरा गई जिसमें दिल्ली के तीन लोगों की मौत हो गई और 27 घायल हो गए।
कल 20 फरवरी 2025 को भी मुर्गा बॉर्डर और अरवारी मोड पर दुर्घटनाएं हुईं, जिनमें 2 लोग घायल हुए और उन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।
चूल्हा गांव में 19 फरवरी 2025 को एक हादसा हुआ, जहां एक व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी और उसकी मौत हो गई।
क्या महाकुम्भ के लिए उत्साह है हादसों की वजह?
खबर लहरिया की रिपोर्ट के अनुसार, यूपी के शंकरगढ़ के अंकुश बताते हैं कि इस साल महाकुंभ के स्नान के लिए इतनी भीड़ हो रही है कि रोज़ दुर्घटनाएं हो रही हैं। लोग दूर-दूर से चार पहिया गाड़ियों में यात्रा करते हैं, लेकिन अक्सर ड्राइवर की नींद या ओवरस्पीड के कारण हादसे हो जाते हैं। कई बार गाड़ी पेड़ से टकरा जाती है या सड़क से नीचे गिर जाती है। इससे हर दिन हाईवे पर दुर्घटनाएं हो रही हैं और गाड़ियों का जाम भी लंबा हो जाता है। कुछ जगहों पर तो लोगों को जाम में कई घंटे खड़ा रहना पड़ता है, लेकिन फिर भी लोग पैदल गंगा स्नान के लिए जाते हैं।
महाराष्ट्र के राहुल का कहना है कि, “दुर्घटनाएं तो होती रहती हैं, लेकिन 144 साल बाद महाकुंभ आया है, इसलिए गंगा स्नान करना जरूरी है। उन्होंने बताया कि हाल ही में 18 फरवरी 2025 को बरगढ़ के पास चार पहिया वाहन से दुर्घटना हुई, जिसमें 5 लोग घायल हो गए। हालांकि, किसी की मौत नहीं हुई।”
महाकुम्भ जाम की वजह से मौत
चित्रकूट जिले के सेमरा मजरा धौनेहा में 11 फरवरी 2025 को प्रयागराज जाने वाले रास्ते पर इतना लम्बा जाम लग गया था कि एक व्यक्ति की जान चली गई। खबर लहरिया की रिपोर्ट के मुताबिक समय पर अस्पताल न पहुंचने पर मौत हो गई।
सड़क पर पैदल चलना मुश्किल, दुर्घटना होने का डर
स्थानीय लोग मानते हैं कि अगर इस बार 6 लेन वाली सड़क बनाई जाती तो हादसों और जाम की स्थिति इतनी गंभीर नहीं होती। ज्यादातर लोग दूसरे जिलों से आ रहे हैं, और क्षेत्रीय लोग इस भीड़ में स्नान करने नहीं जा रहे हैं। सड़क पर चलना भी जोखिम से भरा हो गया है। पैदल चलने वालों को इतनी तेज़ रफ्तार में गाड़ियां होती हैं कि दुर्घटना हो जाती है।
जब खबर लहरिया कि रिपोर्टर ने बरगढ़ कोतवाली के कोतवाल घनश्याम सिंह से सड़क दुर्घटनाओं और मौत के आंकड़ें पूछने चाहे, तो उन्होंने भी स्पष्ट नहीं बताया। उनका कहना है कि उनके क्षेत्र में, जो प्रयागराज के बॉर्डर से घाटी तक है, दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ी है। अधिकांश दुर्घटनाएं बाहरी राज्यों से आ रही गाड़ियों के कारण हो रही हैं। जब भी हादसा होता है तो लोग सीधा कंपनी से संपर्क करते हैं यानी जिस कंपनी की गाड़ी होती है उन्हें कॉल करते हैं पुलिस को कोई कॉल नहीं करता। घायल व्यक्ति अपना इलाज करवाने के बाद स्नान के लिए जाते हैं।
सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़ें अस्पष्ट
महाकुंभ के दौरान दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ने के कारण, इस आंकड़े का सही अनुमान नहीं लगाया जा सका है। कई बार दुर्घटनाओं को छिपाया भी जाता है। खबर लहरिया की रिपोर्ट के अनुसार, इन सड़क दुर्घटनों के आधार पर 18 फरवरी से लेकर 21 फरवरी तक लगभग 15 लोगों की मौत हुई है जबकि 39 लोग घायल हुए हैं।
महाकुम्भ में आई महिला की हत्या, आरोपी फरार
झाँसी एसएचओ उपेंद्र सिंह ने बुधवार 19 फरवरी 2025 को बताया कि महाकुंभ मेले में आई 35 वर्षीय महिला की कथित तौर पर हत्या कर दी गई। महिला का शव शौचालय में मिला। पुलिस ने बताया कि आरोपी हत्या के बाद फरार हो गया है।
महाकुंभ के दौरान सड़क दुर्घटनाओं और जाम की समस्या गंभीर होती जा रही है। लोग अपनी आस्था के कारण जान जोखिम में डालकर गंगा स्नान के लिए आ रहे हैं। लोगों की मांग है कि जल्द ही सिक्स-लेन सड़कों का निर्माण किया जाना चाहिए ताकि हादसों और जाम की स्थिति कम हो सके और लोग सुरक्षित तरीके से महाकुंभ जा सकें।
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते हैतो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’