मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में “नशे से दूरी है जरुरी” नाम से एक जागरूकता अभियान शुरू की गई है। नशे के खिलाफ इस अभियान नेतृत्व छतरपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अगम जैन कर रहे हैं। इस अभियान का मकसद जिले के लोग जो खासकर बुजुर्ग, युवा और बच्चों को नशे से दूर रखने और स्वस्थ शरीर बनाए रखने का है।
रिपोर्ट – आलीमा, लेखन – रचना
लोगों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई
इस अभियान के तहत 15 जुलाई 2025 को एसपी अगम जैन के द्वारा नगरवासियों, स्कूली छात्र – छात्राओं और अन्य लोगों को शपथ दिलाई गई। शपथ था कि खुद नशा नहीं करेंगे और जो नशा करते हैं उन्हें भी समझाकर नशे की लत को छुड़वाने की कोशिश करेंगे। अगम जैन ने बताया कि गुटखा, तंबाकू, शराब और सिगरेट जैसे नशे कई गंभीर बीमारियां पैदा करती है जिनसे कैंसर जैसे खतरनाक बीमारियां शरीर में प्रवेश करता है।
छतरपुर में रैली निकाल कर किया जागरूक
बता दें इस अभियान की शुरुआत 15 जुलाई 2025 से हुई है जो 30 जुलाई तक चलेगी। इस दौरान छतरपुर के अलग – अलग मोहल्लों, चौराहों और स्कूलों में जाकर लोगों को नशे से होने वाले नुक़सान के बारे में बताया जाएगा।
नशा मुक्ति के लिए शहर में रैली निकाली गई और इस रैली की शुरुआत अगम जैन द्वारा हरी झंडी दिखाकर की गई। इस रैली में स्कूली छात्र – छात्राएं, ट्रैफिक पुलिस के साथ अन्य लोग भी शामिल हुए। एक गाड़ी को ग़ुब्बारे से सजा कर माईक के जरिए लोगों से अपील की गई कि वे नशे से दूर रहें और अपने परिवार दोस्तों को भी नशा ना करने के लिए प्रेरित करें।
छात्र – छात्राओं की अहम भूमिका
इस अभियान में स्कूल के बच्चे भी बढ़ – चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। बच्चे आसपास के कुछ-कुछ जगहों में जाकर लोगों को नशे से होने वाले खतरे के बारे में बता रहे हैं और नशा छोड़ने की शपथ दिला रहे हैं।
छतरपुर के डाकखाना चौराहा पर पुलिस और स्कूल के बच्चों ने मिलकर लोगों को जागरूक किया। सबने एक साथ मिलकर यह संदेश दिया कि नशा ना सिर्फ व्यक्ति की सेहत को नुकसान पहुंचाता है बल्कि उसके परिवार और समाज को भी प्रभावित करता है।
अलग – अलग कार्यक्रम के द्वारा जागरूकता
एसपी अगम जैन से बात करने पर उन्होंने बताया कि इस अभियान के दौरान हर दिन अलग – अलग तरह के कार्यक्रम किए जाएंगे जैसे रैलियां, नुक्कड़ नाटक, शपथ कार्यक्रम और स्कूलों और कॉलेजों में सेमिनार। उन्होंने आगे कहा कि इस अभियान का उद्देश्य है कि ज़्यादा से ज़्यादा लोग नशे से मुक्ति पाएं और खुशहाल स्वस्थ जीवन जी सके।
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’
If you want to support our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our premium product KL Hatke