खबर लहरिया Blog लखनऊ : तेज़ बारिश से गिरी दीवार, हजरतगंज में 9 लोगों की गयी जान, उन्नाव में भी कच्चा मकान गिरने से तीन की मौत

लखनऊ : तेज़ बारिश से गिरी दीवार, हजरतगंज में 9 लोगों की गयी जान, उन्नाव में भी कच्चा मकान गिरने से तीन की मौत

तेज़ बारिश से लखनऊ के हजरतगंज दिलकुशा कॉलोनी में निर्माणाधीन दीवार के गिरने से 9 लोगों की दबकर जान चली गयी है। यह घटना आज शुक्रवार की ही है। इस हादसे में दो लोग घायल भी पाए गए हैं।

फोटो साभार – अमर उजाला

इसके आलावा उन्नाव जिले में असोहा थाना क्षेत्र के कांथा में कच्चे मकान के गिरने की वजह से तीन लोगों की मौत हो गयी है। मृतकों में दो भाई और एक बहन शामिल थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हादसे की जानकारी मिलते ही लखनऊ के अधिकारी मौके पर पहुंचे।

ये भी पढ़ें – चित्रकूट: कच्चा घर गिरने से माँ और दो बच्चों की मौत

रक्षा मंत्री ने जताया दुःख

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ट्वीट करते हुए लिखते हैं, “लखनऊ मे एक दीवार गिरने से कई लोगों की मृत्यु होने के समाचार से मुझे बहुत दुःख हुआ है। जिन लोगों को इस हादसे में अपनी जान गंवानी पड़ी है, उनके परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। इसके साथ ही मैं इस दुर्घटना में घायल सभी लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

मैंने स्थानीय प्रशासन से इस दुर्घटना के बारे और जानकारी प्राप्त की है। प्रशासन राहत और बचाव के लिए तत्परता से काम कर रहा है। घायलों का समुचित उपचार किया जा रहा है। मैं उनके जल्द से जल्द स्वस्थ होने की पुनः कामना करता हूँ।”

 

सीएम योगी ने वित्तीय सहायता का दिया भरोसा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ घटना को लेकर ट्वीट करते हुए लिखते हैं, “प्रिय प्रदेश वासियों, प्रदेश के विभिन्न जनपदों में पिछले 24 घंटों में भारी बारिश होने से जन-जीवन प्रभावित हुआ है, किंतु घबराएं नहीं। आपकी सरकार हर परिस्थिति में आपके साथ है।

हमने अधिकारियों को जनहानि से प्रभावित परिवारों के साथ ही जिनके घरों को नुकसान पहुंचा है, पशु हानि हुई है, उन्हें तत्काल अनुमन्य वित्तीय सहायता प्रदान करने और फसलों के नुकसान के सर्वेक्षण हेतु भी निर्देश दिए हैं। अपना, अपनों और बुजुर्गों का ख्याल रखें।”

ये भी देखें – बाँदा: तेज बारिश से गिरा कच्चा मकान, कहाँ जायें बेघर?

परिजनों को मिलेगा 4 लाख रूपये का मुआवज़ा – जिलाधिकारी

फोटो साभार – अमर उजाला

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जैसे ही जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार को घटना की सूचना मिली, वह घटनास्थल पर पहुंचे और वहां का जायज़ा लिया। अमर उजाला की प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, जिलाधिकारी ने बताया कि दुर्घटना कल रात से हो रही बारिश के कारण निर्माणाधीन दीवार गिरने से हुई।

फोटो साभार – अमर उजाला

दो घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां डॉक्टरों ने दोनों को खतरे के बाहर बताया गया है। जिलाधिकारी ने सिविल हास्पिटल पहुंच कर उनका हालचाल लिया। जिलाधिकारी ने बताया कि हादसे में मृत लोगों के परिजनों को आपदा राहत के अंतर्गत मुख्यमंत्री की ओर से 4-4 लाख रुपये की सहायता प्रदान करने की घोषणा की गई है।

अचानक से हुए इस हादसे में पूरा का पूरा परिवार मलवे के नीचे दबकर खत्म हो गया। वहीं जो जीवित बच गए, उनके लिए सीएम द्वारा आपदा राहत राशि की घोषणा की गयी है, जोकि खुद में सवाल है कि परिवार को कब मिलेगी?

ये भी देखें – लखीमपुर खीरी: पेड़ से लटके मिले दो ‘दलित नाबालिग बहनों’ के शव, पुलिस ने किया खुलास

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our   premium product KL Hatke