खबर लहरिया Blog लखनऊ : सीएम योगी ने 7 शहरों में मास्क पहनना किया अनिवार्य, कांटैक्ट ट्रेसिंग पर भी दिया ज़ोर

लखनऊ : सीएम योगी ने 7 शहरों में मास्क पहनना किया अनिवार्य, कांटैक्ट ट्रेसिंग पर भी दिया ज़ोर

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए 7 शहरों में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है।

source – twitter

देश में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए यूपी सरकार ने दिल्ली-एनसीआर से सभी जिलों और लखनऊ में मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है। एक रिपोर्ट के अनुसार, COVID-19 मामलों की तेजी से बढ़ती संख्या को रोकने के लिए आगरा एक्सप्रेसवे, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, हवाई अड्डे और लखनऊ टोल प्लाजा पर COVID परीक्षण टीमों की नियुक्ति सीएम योगी के आदेश के अनुसार की गयी है।

ये भी देखें – सीतमढ़ी : कोरोना टीकाकरण के लिए एएनएम करती हैं जागरूक

इन 7 शहरों में मास्क पहनना अनिवार्य

(फोटो: Altered by The Quint)

यूपी सरकार ने गौतम बुद्धनगर, गाज़ियाबाद, हापुड़, मेरठ, बुलंदशहर, बागपत और लखनऊ में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाना अनिवार्य किया है।

लखनऊ में कांटैक्ट ट्रेसिंग पर दिया गया ज़ोर

credit – Health News Florida

कोरोना के बढ़े मामलों के बाद सरकार ने कांट्रैक्ट ट्रेसिंग पर ज़ोर दिया है। जिला प्रशासन ने कोविड प्रभावित इलाकों से आने वाले लोगों पर विशेष निगरानी रखने का फैसला लिया है। कोरोना के अधिक मामले हरियाणा, महाराष्ट्र, दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और एनसीआर के अन्य इलाकों में देखने को मिल रहे हैं। इन इलाकों से लखनऊ आने वाले लोगों की टेस्टिंग कराई जाएगी। प्रशासन की ओर से बैंक, इंश्योरेंस, फाइनांसियल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट और विदेशों से आने वाले यात्रियों की विशेष रूप से टेस्टिंग कराई जाएगी। शिक्षण संस्थान, कॉलेज, यूनिवर्सिटी, मेडिकल यूनिवर्सिटी और फैकल्टीज में फोकस सैंपलिंग कराने का निर्देश दिया गया है।

ये भी देखें – कोरोना के बाद बच्चों में हो रहा MIS-C सिंड्रोम, एक्सपर्ट बता रहे बचने का तरीका | Fact Check

कांट्रैक्ट ट्रेसिंग क्या है?

कांट्रैक्ट ट्रेसिंग यानी अगर किसी को COVID-19 है, तो हमें उन लोगों का पता लगाने की जरूरत है, जो वायरस के संपर्क में आए हों। कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग से यह पता लगाने में मदद मिलती है कि किसी का COVID-19 से कहाँ संपर्क हुआ होगा,अन्य किन लोगों का उससे सामना हो सकता है। ये लोग संपर्क बन जाते हैं आदि चीज़ें।

यूपी में कोरोना के मामले

यूपी में पिछले 24 घंटों में 115 मरीजों में कोरोना संक्रमण पाया गया है। पिछले 24 घंटे में 29 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। इससे पहले 135 नए मामले सामने आए थे।

पिछले 24 घंटों में कोरोना से हुई मौत का डाटा

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना से 214 मरीज़ों की मौत हुई है। कोरोना से मरने वालों में 213 लोग केरल राज्य से थे। वहीं एक दिन पहले कोरोना के 1,150 मामले थे और 4 लोगों की मौत दर्ज़ की गयी थी। अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 5,21,965 हो गयी है।

नॉएडा में बढ़े कोरोना मामले

नॉएडा की बात करें तो पिछले 24 घंटे में कोरोना के 65 नये मामले सामने आये हैं। सेक्टर 30 के डीपीएस, सेक्टर 132 के डीपीएस, कोठारी स्कूल, मयूर स्कूल और स्टेप बॉय स्कूल के बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

दिल्ली में 517 नए कोरोना के मामले

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, दिल्ली में रविवार को कोरोना संक्रमण के 517 नए मामले मिले हैं। वहीं संक्रमण की दर 4.21 प्रतिशत दर्ज़ की गयी है। अब कुल कोरोना संक्रमित मरीज़ो की संख्या 18,68,550 हो गयी है। इसके आलावा मरने वालों की संख्या 26,160 है। यह बताया गया कि पिछले 24 घंटों में किसी भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है।

देश में बढ़े कोरोना मामलों का डाटा

सस्ता हुआ कोरोना टेस्ट

साभार – ट्विटर

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा ज़ारी आंकड़े के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 2,183 नये ममाले सामने आये हैं। अब देश में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 4,30,44,280 हो गयी है।

आपको बता दें, कोरोना से ठीक होने वालों का राष्ट्रिय दर 98.76 फीसदी है। वहीं एक्टिव मामलों का दर फ़िलहाल 0.03 फीसदी है। देश में दैनिक संक्रमण दर 0.83 प्रतिशत वहीं साप्ताहिक संक्रमण दर 0.32 प्रतिशत है। जिस तरह से कोरोना मामलों में बढ़ोतरी हो रही है, ऐसे में लोगों को पहले की तरह कोरोना के सभी नियमों का पालन सख़्ती से करना पड़ सकता है।

ये भी देखें – कोरोना महामारी के बीच कैसे रखें अपनी मेंटल हेल्थ का ध्यान, एक्सपर्ट से जानिए | Fact Check

 

यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें

If you want to support our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our premium product KL Hatke