इंदौर के जिलाधिकारी आशीष सिंह ने कहा कि, ”हम इंदौर लोकसभा क्षेत्र को वोटिंग के मामले में देश में नंबर एक बनाना चाहते हैं और इसके लिए व्यावसायिक प्रतिष्ठानों की मदद ली जा रही है।”
लोकसभा चुनाव में मतदान के दिन दुकान के मालिकों ने इंदौर (मध्यप्रदेश) में मतदाताओं को शुरआती घंटों में मुफ्त में जलेबी, पोहा और आइसक्रीम देने का फैसला किया है। चुनाव 13 मई को अगले महीने होंगें।
लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को वोट देने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए अलग-अलग तरह के फैसले लिए जा रहे हैं। जैसे दिल्ली सरकार ने दिल्ली के वोटर्स के लिए 25 मई को होने वाले मतदान के लिए पेड छुट्टी की घोषणा की थी। ऐसे ही मध्यप्रदेश के इंदौर में कल मंगलवार 23 अप्रैल को जिला मजिस्ट्रेट आशीष सिंह की अध्यक्षता में हुई व्यावसायिक प्रतिष्ठानों की बैठक में दुकान के मालिकों ने मुफ्त खाद्य सामग्री देने का फैसला किया। मतदान के शुरआती घंटों में जो भी मतदाता वोट देने आऐंगे, उन्हें मुफ्त में खाद्य साम्रगी दी जाएगी।
ये भी पढ़ें – Lok Sabha Election 2024: क्या सच में सूरत सीट से बीजेपी को मिल गई है जीत?
शुरुआत के कुछ घंटों में मिलेगी मुफ्त खाद्य साम्रगी
बैठक में हुई बातचीत में जिला मजिस्ट्रेट आशीष सिंह ने पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि,” शहर के प्रसिद्ध चाट-चौपाटी फूड हब “56 शॉप” के व्यापारी संघ के अध्यक्ष गुंजन शर्मा ने कहा कि जो लोग सुबह 7 बजे से 9 बजे के बीच मतदान करेंगे, उन्हें शहर के इस सबसे प्रसिद्ध स्थान पर मुफ्त पोहा और जलेबी परोसी जाएगी।”
देश में इंदौर बने नंबर वन वोटिंग क्षेत्र
जानकारी के अनुसार इंदौर के जिलाधिकारी आशीष सिंह ने कहा कि, ”हम इंदौर लोकसभा क्षेत्र को वोटिंग के मामले में देश में नंबर एक बनाना चाहते हैं और इसके लिए व्यावसायिक प्रतिष्ठानों की मदद ली जा रही है।”
पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, दुकान के मालिकों ने बताया कि “मुफ्त खाद्य साम्रगी देने का इसका उद्देश्य मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करना है।”
खाद्य साम्रगी के लिए स्याही का निशान जरूरी
इंदौर के जिलाधिकारी आशीष सिंह ने बताया कि, “इस अवधि के दौरान वोट डालने वाले वरिष्ठ नागरिकों और जीवन में पहली बार मतदान करने वाले युवाओं को हमारी चाट-चौपाटी पर पोहा और जलेबी के साथ मुफ्त आइसक्रीम परोसी जाएगी। इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए, दुकानदारों को अपनी उंगली पर उन्हें अमिट स्याही का निशान दिखाना होगा।”
क्या चुनाव के लिए इस तरह के फैसले से मतदाताओं को मतदान केंद्र की तरफ खींचने में आसानी हो जाएगी?
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’