पश्चिम बंगाल में मतदान के दौरान हुई हिंसा में एक सीआरपीएफ जवान के घायल होने की खबर है। वहीं छत्तीसगढ़ के बस्तर में विस्फोट का मामला सामने आया है।
पश्चिम बंगाल में हो रहे चुनावी प्रक्रिया के दौरान कुछ जगह हिंसा की घटना की खबर सामने आ रही हैं। पश्चिम बंगाल के क्षेत्र कूच बिहार, जलपाईगुड़ी और अलीपुरद्वार पर मतदान हो रहा है। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में एक विस्फोट में एक सीआरपीएफ जवान घायल होने की खबर सामने आई है।
ये भी पढ़ें – Lok Sabha Elections 2024 Phase 1 Updates : पहले चरण के मतदान शुरू
पश्चिम बंगाल की तीन सीटों – कूच बिहार, जलपाईगुड़ी और अलीपुरद्वार पर मतदान हो रहे हैं।
लाइव मिंट की रिपोर्ट के अनुसार, आज शुक्रवार को सुबह 10 बजे तक टीएमसी और बीजेपी दोनों ने कूच बिहार लोकसभा सीट पर हिंसा को लेकर चुनाव आयोग में दर्जनों शिकायतें दर्ज की है।
ऐसी ही खबर छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र बस्तर से आ रही है। जानकारी के अनुसार बस्तर इलाके के बीजापुर के गलगम क्षेत्र में एक मतदान केंद्र से 500 मीटर की दूरी पर एक बैरेल ग्रेनेड लॉन्चर (यूबीजीएल) सेल विस्फोट होने की खबर मिली है। बताया जा रहा है की जब चुनाव हो रहे थे तब विस्फोट हुआ। जिसमें एक सुरक्षाकर्मी घायल हुआ जो क्षेत्र प्रभुत्व अभ्यास करने वाली टीम का हिस्सा था।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’