चुनाव का अगला चरण 13 मई को होना है। वहीं चुनाव का अंतिम चरण 1 जून को खत्म होने के बाद 4 जून को वोटों की गिनती होगी।
लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में लगभग 64 प्रतिशत मत दर्ज़ किये गए हैं। 7 मई को तीसरे चरण में हुआ मतदान 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 93 लोकसभा सीटों पर हुआ था।
भारत निर्वाचन आयोग के वोटर टर्नआउट ऐप पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, असम 81.71 प्रतिशत के साथ सबसे अधिक मतदान वाले राज्य के तौर पर उभरा। इसके विपरीत, उत्तर प्रदेश में सबसे कम 57 प्रतिशत मतदान हुआ।
एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में आज 10 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 93 सीटों पर मतदान जारी है। इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर में अनंतनाग-राजौरी निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव 25 मई तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।
तीसरे चरण में मतदान करने वाले राज्यों में असम (4 सीटें), बिहार (5), छत्तीसगढ़ (7), गोवा (2), गुजरात (25), कर्नाटक (14), मध्य प्रदेश (8), महाराष्ट्र (11) उत्तर प्रदेश (10), पश्चिम बंगाल (4), दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव (2) शामिल हैं।
चुनाव का अगला चरण 13 मई को होना है। वहीं चुनाव का अंतिम चरण 1 जून को खत्म होने के बाद 4 जून को वोटों की गिनती होगी।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’