खबर लहरिया Blog Lok Sabha Elections 2024 Phase 1 Updates: लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 62.37 प्रतिशत रहा मतदान

Lok Sabha Elections 2024 Phase 1 Updates: लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 62.37 प्रतिशत रहा मतदान

 

आज पहले चरण का चुनाव समाप्त हो चुका है। मतदान प्रक्रिया खत्म होने के बाद मतदान के आंकड़े ज़ारी किए गए। चुनाव आयोग (ईसी) ने कहा कि शुक्रवार 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के पहले चरण में कुल 62.37 प्रतिशत मतदान दर्ज किए गए। आयोग ने कहा कि जो लोग शाम 6 बजे मतदान समाप्त होने पर कतार में थे उन्हें अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अनुमति दी गई।

चुनाव आयोग ने कहा कि, “सभी मतदान केंद्रों से रिपोर्ट मिलने पर मतदान प्रतिशत बढ़ने की संभावना है क्योंकि कई निर्वाचन क्षेत्रों में शाम छह बजे तक मतदान होना है। अंतिम आंकड़े शनिवार को फॉर्म 17ए की जांच के बाद पता चलेंगे।”

ये भी पढ़ें – Lok Sabha Elections 2024: चुनावी राज्यों की सीटें, कुल प्रत्याशी व मतदाताओं की संख्या जानें

पहले चरण में इन राज्यों में हुए इतने प्रतिशत मतदान

Lok Sabha Elections 2024 Phase 1 voting percentage list

फोटो साभार – चुनाव आयोग

कई जनजतियों व गांवो ने पहली बार दिया वोट

उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, मेघालय, नागालैंड, मिजोरम, तमिलनाडु और केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और लक्षद्वीप सहित राज्यों ने शुक्रवार को एकल चरण के चुनाव में अपनी मतदान प्रक्रिया पूरी कर ली है।

पहले चरण के चुनाव की सबसे बड़ी खबर यह है कि छत्तीसगढ़ के बस्तर के 56 गांवों के लोगों ने पहली बार अपने-अपने गांव में बने मतदान केंद्रों पर वोट डाला है।

चुनाव आयोग ने बताया कि अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में आदिवासी समुदायों के मतदाता बड़ी संख्या में बाहर आए। वहीं ग्रेट निकोबार की शोम्पेन जनजाति (Shompen tribe) ने पहली बार वोट डालकर इतिहास रचा।

टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, 2019 लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 69.43 फीसदी मतदान हुआ था तब कुछ निर्वाचन क्षेत्र अलग थे। जिन सीटों पर मतदान हुआ उनकी कुल संख्या 91 थी।

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke