कांग्रेस ने शुक्रवार 8 मार्च को 39 चुने गए क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी। पिछली सूची में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी एक बार फिर केरल के वायनाड से चुनाव लड़ेंगे। इस सूची में शशि थरूर, केसी वेणुगोपाल और भूपेश के नाम शामिल थे।
लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 43 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। कांग्रेस अध्यक्ष प्रियांक मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में आयोजित कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक में कल मंगलवार 12 मार्च को असम, ,मध्यप्रदेश और राजस्थान की सीटों को मंजूरी दे दी थी। लोकसभा चुनाव को अब कुछ ही समय शेष रह गया है। अब पार्टियां अपने उम्मीदवारों के नाम जनता के सामने ला रही है जिसका जनता को इंतजार रहता है। कांग्रेस के साथ कई पार्टियां जैसे आम आदमी पार्टी, बीजेपी, बंगाल में टीएमसी की पार्टी ने भी अपने उम्मीदवार के नाम घोषित किए।
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि, ”हमने लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची पहले ही घोषित कर दी है। आज हम दूसरी लिस्ट की घोषणा करने जा रहे हैं। वेणुगोपाल ने कहा, कल सीईसी ने मुलाकात की और असम, मध्य प्रदेश, राजस्थान से लगभग 43 नामों की सूची को मंजूरी दे दी।”
कांग्रेस ने सोशल मीडिया X पर लोकसभा सीटों की सूची की तस्वीर साझा की।
कांग्रेस अध्यक्ष श्री @kharge की अध्यक्षता में आयोजित CEC की बैठक में लोकसभा चुनाव, 2024 के लिए 43 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की गई। pic.twitter.com/kgWoEkzKt6
— Congress (@INCIndia) March 12, 2024
बता दें कि कांग्रेस ने शुक्रवार 8 मार्च को 39 चुने गए क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी। पिछली सूची में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी एक बार फिर केरल के वायनाड से चुनाव लड़ेंगे। इस सूची में शशि थरूर, केसी वेणुगोपाल और भूपेश के नाम शामिल थे।
43 सीटों में सीटों का आबंटन
जारी की गई सूची में 43 उम्मीदवारों में 10 सामान्य उम्मीदवार, 13 अन्य पिछड़ी जाति (ओबीसी), 10 (अनुसूचित जाति), 9 अनुसूचित जनजाति (एसटी) और एक मुस्लिम उम्मीदवार हैं।
कौन कहां से उम्मीदवार
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल के अनुसार, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ के बेटे नकुल नाथ को छिंदवाड़ा से चुनाव लड़ेंगे तो वहीं राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत जालौर से चुनाव लड़ेंगे।
राजस्थान से उम्मीदवार
चूरु से कांग्रेस ने राहुल कस्वा को उम्मीदवार चुना है।
-बीकानेर से गोविन्दराम मेघवाल
-झूंझूनू से ब्रजेंद्र ओला
-जोधपुर से कारण सिंह उचियारडा
-जालोर-सिरोही से वैभव गहलोत
गुजरात से उम्मीदवार
-अहमदाबाद से रोहन गुप्ता
मध्यप्रदेश से उम्मीदवार
-टीकमगढ़ से पंकज अहिरवार,
-सीधी से कमलेश्वर पटेल
-छिंदवाड़ा से नकुलनाथ
-देवास से राजेंद्र मालवीय
-मंडला से ओमकार सिंह मरकाम
-देवास से राजेंद्र मालवीय
लोकसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियां अपने उमीदवारों के साथ तैयार है। अब किसकी पार्टी जीत हासिल करेगी, ये तो जनता तय करेगी।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’