लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण में अमेठी और रायबरेली की लोकसभा सीट पर चुनाव होगा। नामंकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 3 मई को है।
लोकसभा चुनाव को लेकर जनता में काफी उत्सुकता है कि उत्तर प्रदेश के अमेठी और रायबरेली से कांग्रेस के उम्मीदवार कौन होंगें? राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी वाड्रा किस सीट पर चुनाव लड़ेंगे? इस बात की घोषणा आज गुरुवार 2 मई शाम तक होगी जिसकी जानकारी कांग्रेस महासचिव संचार प्रभारी जयराम रमेश ने दी।
लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण में अमेठी और रायबरेली की लोकसभा सीट पर चुनाव होगा। नामंकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 3 मई को है। इससे पहले कांग्रेस नेता दीपक सिंह ने कहा कि नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया से संबंधित सभी तैयारियां कर ली गई हैं और पार्टी कल सुबह 11 बजे अमेठी निर्वाचन क्षेत्र के लिए नामांकन दाखिल करेगी।
आज शाम को होगी घोषणा
कांग्रेस महासचिव संचार प्रभारी जयराम रमेश ने कहा कि विचार विमर्श चल रहा है आज शाम तक औपचारिक तौर से घोषणा हो जाएगी। एएनआई ने अपने सोशल मीडिया X पर इसका वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने कहा कि “CEC ने पूरा अधिकार कांग्रेस अध्यक्ष को दे दिया है। बातचीत हो रही है, विचार-विमर्श हो रहा है। मुझे उम्मीद है कि रायबरेली और अमेठी को लेकर कौन हमारे उम्मीदवार हैं, इसको लेकर आज शाम तक औपचारिक तौर से घोषणा हो जाएगी…हम चाहते हैं कि राहुल गांधी अमेठी और प्रियंका गांधी वाड्रा रायबरेली से लड़ें…”
#WATCH दिल्ली: अमेठी और रायबरेली से राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा की उम्मीदवारी के बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस महासचिव संचार प्रभारी जयराम रमेश ने कहा, “CEC ने पूरा अधिकार कांग्रेस अध्यक्ष को दे दिया है। बातचीत हो रही है, विचार-विमर्श हो रहा है। मुझे उम्मीद है कि… pic.twitter.com/pi8tvBZ0nJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 2, 2024
ये भी पढ़ें -PM मोदी के संसदीय क्षेत्र से ग्रामीणों के विचार | Lok Sabha Election 2024
रायबरेली सीट से भाजपा प्रत्याशी
भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट से दिनेश प्रताप सिंह और कैसरगंज से करण भूषण सिंह को उम्मीदवार घोषित किया है जिसकी सूची आज 2 मई 2024 जारी की गई।
अमेठी और रायबरेली में नाम को लेकर जो चर्चा थी आखिर राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी वाड्रा में से कौन किस सीट पर उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेगा इसका इंतजार आज शाम को ख़त्म हो जाएगा।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’