खबर लहरिया Blog Lok Sabha Election 2024 Phase 5: पांचवे चरण में लगभग 60.09% वोट किये गए दर्ज़, सही आंकड़े आना अभी भी है बाकी

Lok Sabha Election 2024 Phase 5: पांचवे चरण में लगभग 60.09% वोट किये गए दर्ज़, सही आंकड़े आना अभी भी है बाकी

छठे चरण का मतदान 25 मई, शनिवार को आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 58 संसदीय क्षेत्रों में होना है। इसमें अनंतनाग-राजौरी में मतदान भी शामिल है, जिसे पहले स्थगित कर दिया गया था।

Lok Sabha Election 2024 Phase 5: 60.09% votes were recorded in the fifth phase, exact figures are still to come.

लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवे चरण में रात 11:30 तक 60.09% मतदान दर्ज़ किया गया, चुनाव आयोग ने इसकी जानकारी दी। चुनाव आयोग ने X पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “रात 11:30 बजे तक 60.09% मतदान” दर्ज किया गया। यह भी कहा गया कि प्रतिशत “फील्ड स्तर के अधिकारियों द्वारा अपडेट किया जाता रहेगा क्योंकि मतदान पार्टियां लौटती रहेंगी और वीटीआर (Voter Turn Out) एप्प पर पीसी ((संबंधित एसी खंडों के साथ) के ज़रिये लाइव उपलब्ध रहेंगे, जैसे कि पहले चरणों में हुआ था।”

बता दें, चुनाव आयोग ने अभी तक पांचवे चरण या उससे पहले हुए चार चरणों में से किसी की भी सही मतदान प्रतिशत नहीं बताई है।

ये भी पढ़ें – Lok Sabha Election 2024 Phase 5 Updates: यूपी में शाम 5 बजे तक 55.80 फ़ीसदी मतदान

लोकसभा चुनाव 2024 पांचवा चरण : 8 राज्यों के मतदान प्रतिशत

स्त्रोत – चुनाव आयोग X अकाउंट

चुनाव आयोग की रिपोर्ट के अनुसार पांचवे चरण में आठ राज्यों में इस तरह से मतदान प्रतिशत रहें।

बिहार – 54.85 %

जम्मू और कश्मीर – 56.73%

झारखण्ड – 63.07%

लद्दाख -69.62%

महाराष्ट्र – 54.29 %

ओडिशा – 67.59%

उत्तर प्रदेश – 57.79%

पश्चिम बंगाल – 74.65%

ये भी पढ़ें – Lok Sabha Election 2024 Phase 5 Updates:  मुंबई में डमी ईवीएम लगाने के आरोप में शिवसेना के तीन कार्यकर्ता हिरासत में

पांचवे चरण में सबसे ज़्यादा व कम मत प्रतिशत वाले राज्य

बता दें, आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 20 मई को मतदान हुआ था। सबसे ज्यादा मतदान पश्चिम बंगाल में 74.65% हुआ। द वायर की रिपोर्ट के अनुसार, 1970 के दशक से राज्य में भारत के अन्य हिस्सों की तुलना में मतदान प्रतिशत अधिक रहा है।

वहीं पांचवें चरण में 54.29% के साथ महाराष्ट्र में सबसे कम मतदान हुआ।

25 राज्यों में अब वोट डालने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, जिनमें 428 सीटें हैं। भारत में कुल 543 लोकसभा सीटें हैं। रिपोर्ट के अनुसार, सूरत की सीट पर मतदान की आवश्यकता नहीं पड़ी क्योंकि वहां सिर्फ एक उम्मीदवार, जोकि भाजपा का था। उनके सामने कोई उम्मीदवार नहीं था जिसकी वजह से उन्हें बिना लड़े ही निर्वाचित घोषित कर दिया गया।

रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के बारामूला में पिछले साढ़े तीन दशकों में सबसे अधिक मतदान दर्ज किया गया, जो रात 11.30 बजे तक 56.73% तक पहुंच गया।

इस चरण में बिहार, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, झारखंड, महाराष्ट्र, ओडिशा, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में कुल 695 उम्मीदवारों के साथ मतदान हुआ था।

इतने राज्यों व विधानसभा सीटों पर मतदान हो चुके हैं पूरें

पांचवे चरण के मतदान होने के साथ ही, आम चुनाव 2024 के लिए मतदान अब 25 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों और 428 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में पूरा हो गया है।

अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम,आंध्र प्रदेश की राज्य विधानसभाओं और ओडिशा राज्य विधानसभा की 63 विधानसभा सीटों के लिए भी मतदान पूरा हो गया है।

छठे चरण का मतदान 25 मई, शनिवार को आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 58 संसदीय क्षेत्रों में होना है। इसमें अनंतनाग-राजौरी में मतदान भी शामिल है, जिसे पहले स्थगित कर दिया गया था। सातवां व आखिरी चरण में मतदान 1 जून को होने हैं व 4 जून को वोटों की गिनती की जायेगी।

 

यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke