आगामी लोकसभा चुनाव के लिए जब नेता गांव में वोट मांगने गए तो बिहार के राजनेता राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के सामने महिलाओं ने अपनी समस्या बताई। जनता अब नेताओं के सामने अपनी समस्या कहने से नहीं डरती है और न ही शिकायत करने से। महिलाएं भी अब अपनी बात को कहने लगी हैं।
लोकसभा चुनाव 2024 के वोट मांगने के लिए अब नेता शहरों में ही नहीं बल्कि गांव में भी नज़र आने लगे हैं। नेताओं ने जनता के बीच आना शुरू कर दिया है। जनता भी अब नेताओं के दोहरे चेहरे को पहचान चुकी हैं। जनता के बीच नेताओं के वीडियो भी सुर्ख़ियों में आ रहे हैं। बिहार के जीतन राम मांझी (हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा पार्टी) और राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह (जनता दल पार्टी) का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जहां जनता को अब समझ आ गया है कि विकास के नाम पर वोट ले लिया जाता है। उसके बाद नेता उनके गांव का नाम भूल जातें हैं और कभी लौट के वापस नहीं आते है। जनता का बदला हुआ रवैया वायरल वीडियो में देखने को मिल रहा है।
आगामी लोकसभा चुनाव के लिए जब नेता गांव में वोट मांगने गए तो बिहार के राजनेता राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के सामने महिलाओं ने अपनी समस्या बताई। जनता अब नेताओं के सामने अपनी समस्या कहने से नहीं डरती है और न ही शिकायत करने से। महिलाएं भी अब अपनी बात को कहने लगी हैं। जनता का नेताओं के प्रति रवैया बदल गया हैं क्योंकि जनता को पता है नेता हर बार हमारे वोटों का उपयोग करती है और कभी विकास नहीं करती है।
ललन सिंह के सामने महिलाओं ने की शिकायत
बिहार के मुंगेर से जनता दल (जेडीयू) के उम्मीदवार राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। कल बिहार में ललन सिंह मुंगेर जिले के एक गांव में वोट के लिए नज़र आये। जहां वह महिलाओं से घिरे नज़र आ रहे हैं जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। इस विडियो में महिलाएं गावं में नाली और रोड न होने की शिकायत करती नज़र आ रही हैं। महिलाएं और ललन के बीच का सवांद-
जनता- नै नल्ली हई,नै रोड हई
ललन सिंह- बन जैतो जा
जनता- ललन बाबू जिंदाबाद
इस वीडियो को फर्स्ट बिहार झारखंड न्यूज़ द्वारा सोशल मीडिया X पर कल सोमवार 8 अप्रैल को पोस्ट किया गया था। कल सोमवार से ही ये वायरल वीडियो चर्चा में आ गया।
वोट मांगने पहुंचे ललन सिंह को महिलाओं ने घेर लिया बोली न सड़क है और न नाली बहुत दिक्कत होता है ,अपने अंदाज में बोले ललन सिंह जा बन जइतो @RJDforIndia #Bihar #BiharPolitics #BiharNews #Lalansingh pic.twitter.com/2UGNnvX6uw
— FirstBiharJharkhand (@firstbiharnews) April 8, 2024
ऐसे ही गांव में विकास को लेकर खबर लहरिया की रिपोर्टर ने उत्तर प्रदेश के अयोध्या के महिलाओं से बातचीत की। जहां महिलाओं ने बताया कि नेता यहां सिर्फ वोट मांगने के लिए आते हैं। यहां गांव में कोई आवास, शौचालय की सुविधा नहीं है। महिलाओं का कहना है कि अब वोट जभी देगी जब विकास होगा।
बिहार के सलारपुर में भी महिलाओं ने कि नेताओं कि शिकायत
बिहार में पटना जिले के सलारपुर गावं में हुई चौपाल के दौरान कई महिलाओं ने खबर लहरिया की रिपोटेर से खुलकर अपनी बात कही। एक महिला कहती हैं कि “हम वोट देते हैं फिर भी सरकार कुछ विकास नहीं करती हैं।” महिला कहती है वोट मांगने के लिए तो नेता हाथ जोड़ कर वोट मांगने आते हैं, वोट देने के बाद पीछे मुड़ कर नहीं देखते।
बिहार के नेता जीतन राम मांझी को जनता ने किया नज़रअंदाज
चुनाव के खेल को अब जनता भी भलीभांति समझ गई हैं इसलिए नेता जो वोट मांगने के समय पर ही उनके दरवाजे तक आते हैं उन्हें नज़रअंदाज करने लगी हैं। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि बिहार में गया जिले से उम्मीदवार जीतन राम मांझी जोकि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके है गया से चुनाव लड़ रहे हैं। जीतन राम मांझी हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा पार्टी के संस्थापक हैं। जब वोट के लिए वह गांव में गए तो ताश खेल रहे लोगों ने उनकी तरफ देखा तक नहीं। इस पर जीतन राम मांझी ने डिसट्रब मत करो कहा। फर्स्ट बिहार झारखण्ड न्यूज़ ने इसका वीडियो कल सोमवार 8 अप्रैल को सोशल मीडिया X पर शेयर किया।
ताश खेल रहे लोगों ने मांझी को किया इग्नोर:गांव में वोट मांगने पहुंचे जीतन राम मांझी, ताश खेलने वालों ने देखा तक नहीं, पूर्व CM बोले- ‘खेलने दीजिए डिस्टर्ब न करें#BiharPolitics #BiharNews #BiharPolitics #LokSabhaElections2024 #Gaya pic.twitter.com/fd72GtnttO
— FirstBiharJharkhand (@firstbiharnews) April 7, 2024
लोकसभा चुनाव के कुछ ही दिन रह गए हैं ऐसे में नेता भी लोगों को खुश करने के लिए उनके काम में हाथ बटातें दिख रहें। जैसे हाल ही की खबरों में कोई नेता समोसे तलता दिख रहा है तो कोई चाऊमीन बनाता नज़र आ रहा हैं तो कोई चाय बना रहा है। अब ऐसा करने से विकास कितना तेजी से आगे बढ़ेगा? ये सब नेताओं के चुनावी मौसम के रंग है जो चुनाव ख़त्म होते ही धूल जायेंगे।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’