उत्तर प्रदेश। जिला वाराणसी में आज जिला मुख्यालय कचहरी में 16.12.2019.को लोक दल के लोगों ने अपनी मांग को लेकर सौपा पत्र ब्लॉक काशी विधापीठ में कई गाँव में नहीं हुआ है विकास तो इसी संबध में रमेश गुप्ता बब्लु यादव महमद नेसार टीपू खान सुनील सिह राजेश गुप्ता जयराम पांडये इन लोगों का कहना है कि हम लोगो के गाँव में विकास नहीं हुआ है जो की हमारा गावँ बहुत पिछड़ा है जयराम पांडये का कहना है
कि वर्षो पूर्व लोक सभाव विधान सभा के परिसीमन के दौरान जनप्रतिनिधयो की अदूरदसी नीति के चलते बुनकर बाहुल्य लोहता गाँव क्षेत्र को संसदीय व विधान सभा क्षेत्र से अलग कर के चोदोली लोक सभा व विशपुर विधानासभा क्षेत्र में शामिल करा कर लोहता क्षेत्र को विकास की दौड में 100.साल पीछे ढकेल दिया गया परिमाण स्वरूप वाराणसी साडी के हुनर मदो के गढ के रुप में मशहूर लोहता का चतुदीक विकास आज तक नहीं होसका और यदिववास्तव में प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन बनकरो बाहुल्य लोहता परिक्षेत्र का चतुदीक विकास करना चाहता है तो लोहता को नगर पालिका बनाकर आस पास के ग्राम पंचायत को सामील करे हमारी यही माग है
बाँदा: मजरा राजाराम का पुरवा में किसी भी प्रकार का कोई विकास नहीं
सरकार से इस विकास से कई गावँ जुडा है जैसे भठी ,घमहापुर, धन्नीपुर महमुदपुर चादपुर, केराकतपुर, भिटारी, हरपालपुर और इन लोगों में विकास का कोई नाम नहीं है और यह गावँ आशु बहा रहे हैं अगर हम लोगो की मांग पुरा नही हुआ तो आगे भी आंदोलन करेंगे और आगे भी पत्र सौपेंगे एसडीम के डीएम प्रशासन को दिया पत्र इसके बाद राजयपाल को पत्र सौपेंगे अगर वहा से भी काम नहीं बना तो हाई कोर्ट में पत्र देंगे इसके पहले तमाम आंदोलन में चला रहे थे इसको नगर पालिका बनाया जाए बुनकरों का क्षेत्र है इसके होने से लोहता ग्राम पंचायत का ही केवल फायदा होगा अन्य जो सटे हुए गाँव है उसका विकास नहीं होगा