जिला वाराणसी, ब्लाक चिरईगाँव, गाँव बराई में लोकल गायक अजय उफ नथु यादव। उनका कहना है की हम बचपन में गाना गाते थे। लेकिन घर में सबसे बड़ा होने का फर्ज भी निभाना पड़ा। बीए पास होने के बाद आर्मी में ज्वाइनिंग हो गई थी लेकिन हमारे पिता जी गुजर गये तो नौकरी छोड़नी पड़ी। और हमारे पास किसी का सहारा नहीं बचा था।
तो घर में दूध का कारोबार शुरू किया। जो मेरा बचपन का सपना भा कि मै भी एक गायक बनूँ और गाऊंगा। और मैंने गाना गाना शुरू किया। आज मेरे चाहने वाले भी 60 हजार से ज्यादा लोग हैं। अभी चुनाव की तैयारी चल रही है तो हमने चुनाव का गीत गाया है। हर तरह के गीत गाते हैं। गाँव में एक मन्दिर है वहां हम अपनी तैराई करते हैं जो मेरा पहला गाना है पत्नी अपने पति से गोदना गोदाने के लिए कहती है।
इससे शुरू किया और आज मैं हर प्रकार का गाना गाते हैं। और आज हमारे घर और परिवार मे बहुत बदलाव आया कि मेरे भाई बहन भी मेरा साथ देते हैं। और मुझे बहुत ख़ुशी महसूस होती हैमुझे अपने सपने को पूरा करने का दुबारा अवसर मिला है तो मैं उसे पूरा करूँगा।