खबर लहरिया ताजा खबरें बाँदा जिले में केंद्र सरकार की तरफ से कराई जा रही पशुगणना

बाँदा जिले में केंद्र सरकार की तरफ से कराई जा रही पशुगणना

जिला बांदा, ब्लाक बडोखर खुर्द, ग्राम पंचायत गुरेह का मजरा रामगुलाम का पुरवा में केंद्र सरकार की तरफ से पशुगणना कराई जा रही है। यह पशुगणना हर पांच साल में की जाती है। 12 वीं पशुगणना 2012 में हुई थी जिसमें पूरे बांदा में 6 लाख 95 हज़ार 600 जानवरों का आकड़ा दर्ज किया गया जिसको राजस्व विभाग (लेखपालों द्वारा) ने किया था। अब इस साल 31 मार्च 2019 तक पशुगणना चलेगी। यह 13वीं पशुगणना चल रही है। इसमें पूरी तरह से स्वास्थ्य विभाग लगा हुआ है। विभाग ने बताया ये काम के लिए 31 मार्च लास्ट तारीख है। अभी 50 से 60 प्रतिशत ही पशुगणना हो पाई है। ऐक तो कर्मचारी कम हैं उपर से गांवों ने नेटवर्क नहीं काम करता। गणना का काम टैबलेट से सीधे किया जा रहा है। ऐक का सारा डेटा चढ़ाने में तीन चार घन्टे लग जाते हैं।